रोहतकः सुनारिया जेल में एक कैदी की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है. कैदी की मौत की सूचना के बाद से परिजन पीजीआई के पोस्टमार्टम हाउस के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए सीआईए को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि मामले में आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
हिसार का निवासी था मृतक
रोहतक में लगभग 10 दिन पहले पकड़े गए एनडीपी एक्ट के तहत अपराधी की सुनारिया जेल में संदिग्ध परिसिथतियों में मौत हो गई. परिवार ने सीआईए पर युवक को बुरी तरह से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. 26 वर्षीय रामेहर उर्फ पिका हिसार के सुलचाना गांव का रहने वाला है. मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में हंगामा किया जिसके चलते पीजीआई में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
भारी पुलिस बल तैनात
हालातों को देखते हुए प्रसाशन ने भारी पुलिस बल तैनात कर दिया ताकि कोई हंगामा ना हो. दरअसल, मृतक युवक के साथ नौ युवकों को रोहतक कि सीआईए पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. जिसके बाद दो को बरी कर दिया था और 7 को सुनारिया जेल भेज दिया था.