रोहतक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर तैयारियां पुख्ता कर ली गई हैं. शनिवार को सांसद अरविंद शर्मा ने रैली स्थल का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. अरविंद शर्मा ने कहा कि ये एक बड़ी और ऐतिहासिक रैली होगी.
रोहतक में PM नरेंद्र मोदी की रैली कल, देखिए कैसी है तैयारियां - PM नरेंद्र मोदी
अरविंद शर्मा ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी मांगें सौंप दी हैं. अब वो हरियाणा के लिए क्या घोषणा करेंगे, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता.
अरविंद शर्मा ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी मांगें सौंप दी हैं. अब वो हरियाणा के लिए क्या घोषणा करेंगे, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. अरविंद शर्मा ने कहा कि लोकसभा की तरह बीजेपी विधानसभा चुनाव में भी रिकॉर्ड जीत दर्ज करेगी. जनता का आशीर्वाद उनके साथ है.
सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि रैली में आने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी. इसके लिए बैठने की व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. विधानसभा चुनाव पर अरविंद शर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव के लिए तैयार है.