रोहतक: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा कराने का फैसला लिया है. यही नहीं प्रैक्टिकल की परीक्षाएं तो शुरू भी कर दी गई. परीक्षा करवाने से पहले छात्रों की ऑनलाइन राय जानी गई. जिसमें एक लाख में से लगभग 50% छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा व लगभग 35% छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा देने पर सहमति जताई है.
अब विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रश्न पत्र बनाने का काम तो शुरू कर दिया है, लेकिन ऑनलाइन परीक्षा के लिए किसी एजेंसी को हायर करने का कार्य अभी भी चल रहा है. स्नातक के छात्रों के लिए ऑब्जेक्टिव व स्नातकोत्तर के लिए डिस्क्रिप्टिव परीक्षा होगी.
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के डीन अफेयर नीना सिंह ने बताया कि यूजीसी ने विश्वविद्यालय को फाइनल ईयर की परीक्षा करवाने का आदेश दिया है. जिसके मद्देनजर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. उन्होंने बताया कि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर के लगभग एक लाख विद्यार्थी हैं. जिनकी इस कोरोना काल में परीक्षा करवाना वास्तव में एक कठिन कार्य है, लेकिन फिर भी इन छात्रों से ही राय ली गई है कि वह किस तरीके से परीक्षाएं देना चाहते हैं.