रोहतक: महम से चार महीने की एक प्रेग्नेंट महिला घर से करीब 2 लाख रूपए कैश और सोने-चांदी के जेवरात लेकर गायब हो गई (Woman Missing In Rohtak) है. इस महिला का कहीं पर भी सुराग नहीं लग पाया है. इसके बाद बाद पति ने महम पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार लापता महिला के पति बीरू की शादी 29 सितंबर 2021 को यूपी के अंबेडकरनगर के खतीमपुर गांव की रीमा के साथ हुई थी. इस दौरान दोनों परिवार के सदस्य खतीमपुर गांव में मौजूद रहे थे. शादी समारोह के बाद रीमा को विदा कर दिया था फिर वह रोहतक के महम में बीरू के साथ रहने लग गई. फिलहाल वह 4 महीने की गर्भवती है.
23 फरवरी की सुबह बीरू अपने किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था. उसके माता -पिता भी घर पर नहीं थे. बीरू घर लौटा तो रीमा नहीं मिली उसकी आस-पास तलाश की गई फिर रीमा के माता-पिता के पास मोबाइल फोन पर संपर्क किया गया लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया.
ये भी पढ़ें-रोहतक शहर से लापता हुई चार युवतियां, जांच में जुटी पुलिस
बीरू ने चेक किया तो घर से करीब 2 लाख रूपए नकद, एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की अंगूठी, सोने की कानों की बाली, 2 जोड़ी चांदी की पायजेब और 5 चांदी की अंगूठी नहीं मिले. इसके बाद उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत दी. महम पुलिस स्टेशन ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 346 के तहत केस दर्ज कर लिया है. एएसपी हेमेंद्र कुमार मीना ने बताया कि महिला की तलाश के लिए जांच टीम गठित कर दी गई है. गौरतलब है कि पिछले दिनों रोहतक के मदीना गांव से भी एक महिला शादी के बाद नकदी और जेवरात लेकर गायब हो गई थी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP