रोहतक: हरियाणा के रोहतक में पब्लिक प्लेस में पत्नी से मारपीट के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. आरोपी सांपला में स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) के तौर पर तैनात था. मारपीट मामले में उसके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था. एसपी ने आरोपी एसपीओ को बर्खास्त कर दिया था.
दरअसल रोहतक के मदीना गांव की सरिता की शादी साल 2003 में झज्जर के नीलौठी गांव के सतनारायण के साथ हुई थी. वह करीब 7 साल से पति से अलग रह रही है और कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है. सरिता फिलहाल महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की रिजल्ट ब्रांच से अपरेंटिस कर रही है. लेकिन सनकी पति लगातार उसका पीछा करता रहता है और मौका मिलते ही मारपीट करना शुरू कर देता है.
रोहतक में पत्नी को सरेबाजार पीटने का मामला, आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार इस संबंध में कई बार पुलिस को भी शिकायत दी जा चुकी है. 7 दिसंबर को सरिता वी केयर हॉस्पिटल में दाखिल अपने पिता छोटूराम का हालचाल पूछने के लिए आ रही थी. सरिता एसपी आवास के नजदीक मौजूद थी. तभी सतनारायण हाथ में डंडा लेकर वहां पहुंच गया. सतनारायण ने आते ही गालियां देनी शुरू कर दी और डंडे से सरिता के हाथ, सिर और पैर जानलेवा हमला किया. सरिता ने नजदीक स्थित रिलायंस फ्रेश में घुसकर जान बचाई.
ये भी पढ़ें- रोहतक में स्पेशल पुलिस ऑफिसर ने भरे बाजार अपनी पत्नी को डंडे से पीटा, देखें वीडियो
इस बीच राहगीरों ने उसे छुड़वाया. लेकिन जाते समय वह सरिता का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया. सरिता को इलाज के लिए पीजीआईएमएस में दाखिल कराया गया. सूचना मिलने पर आर्य नगर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. बाद में पीजीआईएमएस में दाखिला सरिता के बयान दर्ज किए. सरिता ने बताया कि पति सतनारायण सांपला में एसपीओ तैनात है. आर्य नगर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में आईपीसी की धारा 323, 506, 509, 379 ए के तहत केस दर्ज किया है. हालांकि मारपीट की इस घटना को किसी राहगीर ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया और फिर इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
ये भी पढ़ें: हिसार में पार्षद की पिटाई के बाद किसानों ने किया प्रदर्शन, टोल कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करवाने की मांग
जिसके बाद एसपी उदय सिंह मीना ने आरोपी एसपीओ सतनारायण को बर्खास्त कर दिया. इसी मामले में सोमवार को पीडि़त पत्नी सरिता लघु सचिवालय पहुंची और एसपी से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की. सरिता का कहना है कि उसे व उसके परिवार को जान का खतरा है. वहीं सरिता को काफी चोटें आई है उसका कहना है कि पहले भी उसने कई बार उस पर जानलेवा हमला किया है और उसे उसका सनकी पति जान से मारने की धमकी देता है.