हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Police Raid in Rohtak: रोहतक में हुक्का बार पर पुलिस की छापेमारी, दुकान से प्रतिबंधित तंबाकू बरामद - Police raid in Rohtak

नशा तस्करों के खिलाफ रोहतक पुलिस की विशेष टीम लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है. पुलिस की टीम ने हुक्का बार पर छापेमारी की है. पुलिस की टीम ने एक अन्य मामले में एक दुकान से प्रतिबंधित तंबाकू बरामद करने में सफलता हासिल की है. (Police raid on hookah bar in Rohtak)

Police raid on hookah bar in Rohtak
रोहतक में हुक्का बार पर पुलिस की छापेमारी

By

Published : Apr 27, 2023, 7:58 PM IST

रोहतक: हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस आए दिन कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में रोहतक पुलिस की विशेष टीमों ने शहर में एक हुक्का बार पर छापेमारी कर फ्लेवर्ड हुक्के बरामद किए. इसके साथ ही एक अन्य मामले में पुलिस की विशेष टीम ने एक दुकान से प्रतिबंधित तंबाकू भी बरामद किए हैं. इस संबंध में पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज कर लिया है.

बता दें कि अवैध नशा कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए रोहतक पुलिस टीम की ओर से विशेष अभियान चलाया गया है. पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि रुपया चौक के नजदीक एक हुक्का बार में युवाओं को हुक्का में नशीला पदार्थ पिलाया जाता है. इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की. मौके पर रेस्टोरेंट मालिक चिन्योट कॉलोनी निवासी रोहित चावला और कारीगर बोहर निवासी हितेंद्र मिले.

रोहतक पुलिस की टीम ने हुक्का बार पर छापेमारी की.

इसके बाद कमरे चेक किए गए तो कमरों के अंदर से 14 फ्लेवर्ड हुक्के और अलग-अलग फ्लेवर के 11 डिब्बे बरामद किए. फिर मौके पर ड्रग्स इंस्पेक्टर मंदीप मान को भी बुलाया गया. फ्लेवर्ड हुक्के में निकोटिन का प्रयोग किया गया जा रहा था, जो मनुष्य की सेहत के लिए हानिकारक है. इस संबंध में शिवाजी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में तंबाकू नियंत्रण कानून की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.

रोहतक पुलिस की टीम ने हुक्का बार पर छापेमारी की.

दुकान से प्रतिबंधित तंबाकू बरामद: वहीं, अशोक चौक के नजदीक मस्त बनारसी पान की दुकान की तलाशी लेने पर 85 तंबाकू की डिब्बी बरामद हुई. जिन पर 0.5 निकोटिन अंकित है. पुलिस टीम ने डेयरी मोहल्ला निवासी अशोक को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाकर चेक कराया गया तो तंबाकू में निकोटिन की मात्रा पाई गई. पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि इस संबंध में सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में पाइजन एक्ट और तंबाकू नियंत्रण कानून की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस की टीम दोनों मामलों की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें:नूंह में बिना लाइसेंस फर्जी मेडिकल संचालक को CM फ्लाइंग की टीम ने दबोचा, प्रतिबंधित दवाइयां भी बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details