रोहतक: लाखन माजरा थाने के अंतर्गत गांव बैंसी में दिल्ली पुलिस का एसआई संदीप ससुराल में अपनी पत्नी की हत्या करने के मकसद से गया था और अपने ससुर की हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद आरोपी संदीप मौके से फरार हो गया था. जिसके बाद परिवार की सुरक्षा के लिए रोहतक में पुलिस की तैनाती कर दी है. क्योंकि इससे पहले संदीप अपनी प्रेमिका को गोली मारकर पत्नी की हत्या करने पहुंचा था, लेकिन रस्ते में ससुर पर ही गोली दाग दी. जिस कारण ससुर की मौत हो गई थी.
अब पुलिस की पीसीआर 24 घंटे संदीप की पत्नी राजेश के घर पहरेदारी पर लगी हुई है. राजेश ने भी परिवार की जान को खतरे की बात कही थी. एसआई संदीप दहिया और उसकी पत्नी राजेश देवी का पिछले कई साल से विवाद चल रहा है. संदीप की पत्नी राजेश ने पति के दूसरी महिला के साथ अवैध संबंधों को विवाद का कारण बताया. विवाद के चलते पत्नी राजेश अपने दो बच्चों के साथ पिछले कई वर्ष से अपने मायके बैंसी गांव में ही रह रही है.
आरोपी सब इंस्पेक्टर संदीप दहिया की पत्नी राजेश ने बताया कि 2010 में दोनों की शादी के बाद उसके पति संदीप को दिल्ली पुलिस में बतौर सब-इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी मिली थी. शादी के कुछ सालों बाद ही संदीप और उसका परिवार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा. आए दिन की मारपीट और झगड़े से परेशान होकर उसने पति की शिकायत पुलिस में की थी. न्याय के लिए उसने दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस दोनों को गुहार लगाई थी, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी. आखिर 2016 में उसने इंसाफ के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद उसका पति संदीप और उसके परिजन उसको और उसके बच्चों को मारने के धमकी देने लगे.