हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस के एसआई से है उसकी बीवी और बच्चों को खतरा, ससुर की हत्या के बाद मिली सुरक्षा - रोहतक पुलिस सुरक्षा पत्नी बच्चे

रोहतक के लाखन माजरा थाने के गांव बैंसी में हुई हत्या मामले में पुलिस ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई है, जिससे कि किसी अनहोनी घटना को रोका जा सके. आरोपी पहले ही अपने ससुर की हत्या कर चुका है और पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है.

police provide protection for victims family from delhi police si sandeep
ससुर की हत्या के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार को दी सुरक्षा

By

Published : Sep 29, 2020, 8:14 PM IST

रोहतक: लाखन माजरा थाने के अंतर्गत गांव बैंसी में दिल्ली पुलिस का एसआई संदीप ससुराल में अपनी पत्नी की हत्या करने के मकसद से गया था और अपने ससुर की हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद आरोपी संदीप मौके से फरार हो गया था. जिसके बाद परिवार की सुरक्षा के लिए रोहतक में पुलिस की तैनाती कर दी है. क्योंकि इससे पहले संदीप अपनी प्रेमिका को गोली मारकर पत्नी की हत्या करने पहुंचा था, लेकिन रस्ते में ससुर पर ही गोली दाग दी. जिस कारण ससुर की मौत हो गई थी.

अब पुलिस की पीसीआर 24 घंटे संदीप की पत्नी राजेश के घर पहरेदारी पर लगी हुई है. राजेश ने भी परिवार की जान को खतरे की बात कही थी. एसआई संदीप दहिया और उसकी पत्नी राजेश देवी का पिछले कई साल से विवाद चल रहा है. संदीप की पत्नी राजेश ने पति के दूसरी महिला के साथ अवैध संबंधों को विवाद का कारण बताया. विवाद के चलते पत्नी राजेश अपने दो बच्चों के साथ पिछले कई वर्ष से अपने मायके बैंसी गांव में ही रह रही है.

ससुर की हत्या के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार को दी सुरक्षा

आरोपी सब इंस्पेक्टर संदीप दहिया की पत्नी राजेश ने बताया कि 2010 में दोनों की शादी के बाद उसके पति संदीप को दिल्ली पुलिस में बतौर सब-इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी मिली थी. शादी के कुछ सालों बाद ही संदीप और उसका परिवार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा. आए दिन की मारपीट और झगड़े से परेशान होकर उसने पति की शिकायत पुलिस में की थी. न्याय के लिए उसने दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस दोनों को गुहार लगाई थी, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी. आखिर 2016 में उसने इंसाफ के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद उसका पति संदीप और उसके परिजन उसको और उसके बच्चों को मारने के धमकी देने लगे.

2017 में संदीप ने पत्नी राजेश और दोनों बच्चों को रेल के आगे धकेल कर खत्म करने की भी कोशिश की थी. आरोपी की पत्नी राजेश ने आरोप लगाया है कि उसका पति अय्याश प्रवृत्ति का है. उसका पत्नी राजेश की भाभी के साथ अवैध संबंध है. इसी के चलते संदीप, पत्नी और बच्चों को रास्ते से हटाना चाहता है.

ये भी पढे़ं:-मंगलवार को भी अंबाला की मंडियों में नहीं हुई धान खरीद

उधर पुलिस ने बताया है कि घटना वाले दिन ही मृतक के बेटे की शिकायत पर आरोपी दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर संदीप दहिया पर अपने ससुर की हत्या करने के मामले में 302 का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल संदीप की पत्नी के परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई गई है. ताकि किसी अनहोनी को होने से रोका जा सके. गौरतलब है संदीप ने अपने ससुर की हत्या से पहले दिल्ली के अलीपुर में एक महिला को गोली मारने की घटना को भी अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details