रोहतक: सांपला कस्बे में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक साथ रहने वाले मंजीत व उसके दोस्त सुनील ने रेप के बाद महिला की हत्या की थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. अदालत ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा है.
महिला की हत्या के मामले में पुलिस का खुलासा
पैसों की लेनदेन को भी महिला की हत्या की वजह बताई जा रही है. मनजीत पर महिला के साथ अवैध संबंधों का भी आरोप है. आरोप है कि 12 जनवरी की रात को दोनों ने महिला की हत्या की थी.
रोहतक के सांपला में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया 12 जनवरी को हुई महिला की हत्या सांपला कस्बे में 12 जनवरी को हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने खुलासा किया है कि महिला की रेप के बाद हत्या की गई. मामले में पैसे का लेन देन भी वजह बताया जा रहा है.
पैसों की लेनदेन भी बताई जा रही है हत्या की वजह
हत्या करने वालों में महिला के साथ लिव-इन रिलेशन में रहने वाला एक युवक व उसका साथी बताए गया है. फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि मामले की गहनता से पूछताछ की जा सके.
ये है पूरा मामला
12 जनवरी को सांपला थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सांपला में एक महिला की डेड बॉडी घर में पड़ी हुई है. जिसके सिर में चोट मारकर उसकी हत्या की गई है. घटना की सूचना महिला की बेटी को दी गई, तो बेटी ने बताया कि मनजीत नाम का युवक महिला के साथ लिव इन रिलेशन में रहता है और उसी ने ही इस घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस ने मनजीत नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया. जब मनजीत से पूछताछ की गई, तो सामने निकल कर आया कि उसका साथी सुनील भी इस हत्या की वारदात में शामिल है. उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सांपला थाना डीएसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला और मंजीत के अवैध संबंध थे. मामला पैसों के लेनदेन का भी था.
ये भी पढ़ें- मरीज के पिता को थप्पड़ मारने का आरोपी डॉक्टर आया सामने, बोला- मामला गलत तरीके से पेश हुआ
घटना की रात मंजीत व उसका साथी सुनील महिला के घर पर पहुंचे और पैसे के लेनदेन के चलते इनका झगड़ा भी हुआ. पुलिस के मुताबिक मंजीत व सुनील ने महिला के साथ रेप भी किया और उसके बाद सिर में चोट मारकर बेहोशी की हालत में गला दबाकर हत्या कर दी. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस रिमांड पर दोनों से पूछताछ की जा रही है.