हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में जयहिंद सेना और पुलिस के बीच टकराव, अमित शाह की रैली का कर रहे थे विरोध - Protest against Amit Shah rally in Rohtak

रोहतक में जयहिंद सेना और पुलिस के बीच उस वक्त आमने-सामने हो गए जब गोहाना में आयोजित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली का विरोध करने जा रहे थे. इस दौरान रोहतक-पानीपत हाईवे पर मकड़ौली टोल प्लाजा पर पुलिस ने उन्हें हिरासत (Police detained Naveen Jaihind) में ले लिया.

Protest against Amit Shah rally in Rohtak
रोहतक में अमित शाह की रैली का विरोध

By

Published : Jan 29, 2023, 6:37 AM IST

Updated : Jan 29, 2023, 5:10 PM IST

आप पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद

रोहतक: जयहिंद सेना के समर्थकों और पुलिस के बीच रविवार को रोहतक-पानीपत हाईवे पर मकड़ौली टोल प्लाजा के नजदीक टकराव हो गया. ये समर्थक गोहाना में भाजपा की रैली का विरोध करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने रास्ते में उन्हें रोक लिया और हिरासत में ले लिया. गोहाना रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को शिरकत करनी थी, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से वे नहीं आ सके.

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रविवार को गोहाना रैली से पहले पुलिस ने शनिवार देर रात को आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद को हिरासत में ले लिया. जयहिंद को हिरासत के दौरान कलानौर पुलिस स्टेशन में रखा गया है. हिरासत से पहले जयहिंद ने फेसबुक पर लाइव आकर अमित शाह की रैली का विरोध करने की समर्थकों से अपील भी की थी.

रोहतक-पानीपत हाईवे पर मकड़ौली टोल प्लाजा पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात.

दरअसल नवीन जयहिंद ने शनिवार दोपहर को ऐलान किया था कि वे अमित शाह की रैली का विरोध करने के लिए गोहाना जाएंगे. उन्होंने ई-टेंडरिंग प्रणाली के विरोध में जसिया गांव में सरपंचों की प्रदेश स्तरीय रैली में भी शिरकत की थी. जयहिंद का कहना है कि ई-टेंडरिंग प्रणाली ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का अपमान है. उनका कहना है कि पहले ही सरपंच के चुनाव दो साल देरी से हुए हैं और अब सरकार ई-टेंडरिंग प्रणाली के नाम पर विकास कार्य रोकना चाहती है.

जयहिंद का कहना था कि वे रविवार सुबह गोहाना रैली के लिए रवाना होंगे और ई-टेंडरिंग प्रणाली समेत कई विषयों पर रैली में पहुंचकर अमित शाह से सवाल करेंगे. इस ऐलान के बाद वे सेक्टर-6 स्थित बाग चले गए थे. ऐसे में रोहतक पुलिस अलर्ट हो गई है. शनिवार देर रात को रोहतक पुलिस भारी संख्या में सेक्टर-6 पहुंची और जयहिंद को हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें-ई टेंडरिंग और राइट टू रिकॉल के विरोधी नहीं बता पाए कारण, दबी जुबान में बताने वालों के चेहरे शर्म से झुके- सीएम

इस पूरी कार्रवाई की अगुवाई डीएसपी डॉ. रविंद्र ने की. पुलिस के आगमन की सूचना मिलते ही जयहिंद ने फेसबुक पर लाइव आकर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि सरकार उनके ऐलान के बाद डर गई है और उनकी आवाज दबाने के उद्देश्य से हिरासत में लिया गया है. लेकिन वे जनहित के मुद्दे लगातार उठाते रहेंगे.

Last Updated : Jan 29, 2023, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details