रोहतक: जयहिंद सेना के समर्थकों और पुलिस के बीच रविवार को रोहतक-पानीपत हाईवे पर मकड़ौली टोल प्लाजा के नजदीक टकराव हो गया. ये समर्थक गोहाना में भाजपा की रैली का विरोध करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने रास्ते में उन्हें रोक लिया और हिरासत में ले लिया. गोहाना रैली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को शिरकत करनी थी, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से वे नहीं आ सके.
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रविवार को गोहाना रैली से पहले पुलिस ने शनिवार देर रात को आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद को हिरासत में ले लिया. जयहिंद को हिरासत के दौरान कलानौर पुलिस स्टेशन में रखा गया है. हिरासत से पहले जयहिंद ने फेसबुक पर लाइव आकर अमित शाह की रैली का विरोध करने की समर्थकों से अपील भी की थी.
दरअसल नवीन जयहिंद ने शनिवार दोपहर को ऐलान किया था कि वे अमित शाह की रैली का विरोध करने के लिए गोहाना जाएंगे. उन्होंने ई-टेंडरिंग प्रणाली के विरोध में जसिया गांव में सरपंचों की प्रदेश स्तरीय रैली में भी शिरकत की थी. जयहिंद का कहना है कि ई-टेंडरिंग प्रणाली ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का अपमान है. उनका कहना है कि पहले ही सरपंच के चुनाव दो साल देरी से हुए हैं और अब सरकार ई-टेंडरिंग प्रणाली के नाम पर विकास कार्य रोकना चाहती है.