हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में छात्राओं ने महिला विरोधी सरकार मुर्दाबाद के लगाए नारे, जानिए क्या है पूरा मामला - महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती

रोहतक MDU में मुख्यमंत्री मनोहर लाल कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे. उसी दौरान छात्र युवा संघर्ष समिति की छात्राएं भी हॉल में नारेबाजी कर विरोध करने लग गईं. इस दौरान खूब हंगाम हुआ (Police detained Girl students) जिसके चलते पुलिस ने छात्राओं को हिरासत में लिया. वहीं, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में नारेबाजी करने पर पुलिस ने छात्र नेता और एक छात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.

Police detained Girl students
प्रदर्शनकारी छात्राओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 15, 2023, 5:58 PM IST

Updated : Feb 15, 2023, 10:10 PM IST

रोहतक:हरियाणा में सरकार के खिलाफ विभिन्न इकाइयों का इन दिनों प्रदर्शन जारी है. वहीं, अब छात्राओं ने भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है.महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में चल रहे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्राओं ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर अचानक महिला विरोधी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. जिसे देखते हुए एकदम पुलिस हरकत में आई और इन सभी छात्राओं को हिरासत में लिया गया. बाद में पता चला कि यह आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई SYSS की कार्यकर्ता थी.

विश्वविद्यालय और कॉलेजों में आने वाली अधिकांश छात्राएं लगभग गांव से ही आती हैं. छात्राओं ने बताया कि वे कई बार स्पेशल बस चलाने की मांग कर चुकीं हैं. जिला उपायुक्त से लेकर सरकार के सामने अपनी मांगें रख चुकी हैं, लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है. इसलिए उन्हें मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ा है. साथ ही उन्होंने आपत्ति जताई कि महिला पुलिस होते हुए भी छात्राओं को पुरुष पुलिस कर्मचारियों ने टच किया, जोकि सरासर गलत है. उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में छात्राओं ने की नारेबाजी

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों का घेराव करने काले झंडे लेकर पहुंचे सरपंच, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छात्राओं का कहना है कि सीएम ने उनकी बात नहीं सुनी और प्रशासन को हमें बल पूर्वक बाहर निकाल दिया. सीएम ने एक बार भी ये नहीं कहा कि वो हमारी बात सुनेंगे. सरकार काले कानून और बाकि के बेबुनियाद कानून तो लोगों पर थोपती है, लेकिन जिन कानून और व्यवस्थाओं को सरकार को जनता हित के लिये लागू करना चाहिए, उन पर ध्यान नहीं देती है. गौरतलब है कि आज मुख्यमंत्री महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे.

CM के कार्यक्रम में नारेबाजी करने पर छात्र नेता व एक छात्रा के खिलाफ FIR:रोहतक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम में हंगामा करने वाले 1 छात्र व छात्रा के खिलाफ पीजीआईएमएस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. छात्र और छात्रा आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई के सदस्य हैं. छात्रा को महिला थाने में रखा गया है तो वहीं छात्र नेता दीपक धनकर को पीजीआईएमएस थाने में रखा गया है.

दरअसल मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती के उपलक्ष में एमडीयू में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे, जहां पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी थे. उसी दौरान जैसे ही मुख्यमंत्री मनोहर लालइ भाषण देने के लिए मंच पर पहुंचे तो वहीं आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई की छात्रा मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में प्रदर्शन के दौरान आप कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्का-मुक्की, कई कार्यकर्ता हुए घायल

Last Updated : Feb 15, 2023, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details