रोहतक: सूरत में तक्षशिला कोचिंग सेंटर में आग लगने से 20 बच्चों की मौत हुई थी. जिसके बाद से हरियाणा में भी सभी कोचिंग सेंटर्स पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. एजुकेशन सिटी कहे जाने वाले रोहतक में जब पुलिस ने कोचिंग सेंटर्स का जायजा लिया तो किसी भी कोचिंग सेंटर्स पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं मिले.
बिना सुरक्षा के धड़ल्ले से चल रहे हैं कोचिंग इंस्टिट्यूट, सूरत अग्निकांड से नहीं लिया सबक - rohtak
रोहतक पुलिस ने शहर में चल रहे सभी कोचिंग सेंटर्स का जायजा लिया. हैरान करने वाली बात ये रही कि ज्यादातर इंस्टिट्यूट्स में सुरक्षा उपकरण नहीं मिले.
रोहतक पुलिस ने लिया कोचिंग सेंटर्स का जायजा
इससे एक बात तो साफ हो जाती है कि इन कोचिंग सेंटर्स ने अभी तक भी सूरत घटना से सबक नहीं लिया है. कोचिंग करने वाले बच्चे भी सूरत की घटना के बाद से डरे हुए हैं. क्योंकि किसी भी कोचिंग सेंटर में सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं. सूरत में हुई घटना के बाद से ही प्रशासन सख्त है और जगह-जगह प्रदेशभर में कोचिंग सेंटर्स की चेकिंग की जा रही है.