रोहतक: पुलिस ने शहर में धड़ल्ले से बिक रहे अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. मंगलवार को पुलिस की अलग-अलग टीमों ने 2 स्थानों पर प्रतिबंधित नशीली दवा की 535 शीशी बरामद की है. पुलिस ने सोनीपत से प्रतिबंधित दवा लेकर आए व्यक्ति को स्कूटी समेत गिरफ्तार किया (Rohtak Police arrested drug smugglers) है. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए हैं.
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर रौनकपुरा में नाकेबंदी कर रखी थी. इसी दौरान एक स्कूटी पर आए व्यक्ति को शक के आधार पर रूकवाया गया. स्कूटी के पायदान पर एक बोरी रखी हुई मिली जिसे खोलकर चेक किया गया तो अंदर से प्रतिबंधित नशीली दवा की 320 शीशी बरामद हुई. स्कूटी चालक की शिनाख्त भूषण के रूप में हुई है. आरोपी सोनीपत का रहने वाला है. ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर प्रशासनिक अधिकारी मनिता को मौके पर बुलाया गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.