रोहतक में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. आईएमटी एरिया में ट्रक ड्राइवर की लाश गंदे नाले में मिली थी. रोहतक पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि पैसों के लेनदेने को लेकर तीनों ने युवक की हत्या की थी. तीनों को पुलिस ने अदालत में पेश किया. जहां से अदालत ने तीनों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.
दरअसल 29 मार्च को रोहतक पुलिस को सूचना मिली थी कि आईएमटी एरिया में गंदे नाले में युवक की लाश मिली है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश को कब्जे में लिया. मृतक युवक की पहचान नसीब पुत्र श्रीभगवान के रूप में हुई. मृतक युवक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि नसीब ट्रक पर ड्राइवर की नौकरी करता था. घटना से करीब 6 दिन पहले नसीब अपने घर आया था.
अगले दिन वो घर से चला गया. 29 मार्च को नसीब के पिता को सूचना मिली कि नसीब की लाश गंदे नाले में मिली. पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवाया और शव को परिजनों को सौंप दिया. रोहतक पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान सोनू, सुमित और अक्षय के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सोनू, सुमित, अक्षय और नसीब चारों दोस्त हैं. चारों ही नशे के आदी हैं. सोनू और सुमित बेरोजगार हैं.