रोहतक: जिले के खरावड़ बाईपास के नजदीक डकैती की वारदात में शामिल एक आरोपी को रोहतक पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार (Robbery accused arrested in Rohtak) कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी का दो दिनों की पुलिस रिमांड भेज दिया है.
पुलिस जानकारी के अनुसार रोहतक के हनुमान कॉलोनी निवासी रवि 12 दिसंबर 2021 को अपने दो दोस्तों के साथ कार में दिल्ली से रोहतक लौट रहा था. खरावड़ बाईपास के नजदीक पीछे से एक कार ने ओवरटेक कर उसकी कार से आगे अपनी बाइक खड़ी कर दी. इससे पहले कि रवि और उसके दोस्त कुछ समझ पाते. कार से 2 हथियारबंद युवक नीचे उतरे और रवि और उसके दोस्तों पर पिस्तौल तान दी. बदमाशों ने उन्हें जान से मरने की धमकी दी. फिर बदमाशों ने रवि के दोस्त का मोबाइल फोन छीन लिया और बाद में रवि की कार छीनकर फरार हो गए.