रोहतक: महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की छात्रा के अपहरण मामले (girl kidnapping case in rohtak) में पुलिस ने मुख्य आरोपी अंशुल चहल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को रोहतक कोर्ट में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन के एसएचओ हरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. गौरतलब है कि चरखी दादरी के गांव की छात्रा रोहतक के महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय (maharani kishori jat girls college) में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है.
वो रोजाना महाविद्यालय में पढ़ाई के लिए गांव से आती है. गत शुक्रवार को वो अपनी दो सहेलियों के साथ परीक्षा देने के लिए आई थी. जब वो महाविद्यालय के गेट के सामने पहुंची तो एक कार आकर रूकी. जिसके अंदर से 3 युवक उतरे. उनमें से एक के पास पिस्तौल भी थी. फिर उन तीनों ने छात्रा का अपहरण कर लिया. छात्र की एक सहेली ने उसके पिता को अपहरण (girl kidnapped in rohtak) की जानकारी दी. जिसके बाद छात्रा के परिजन रोहतक पहुंचे और पुलिस को शिकायत दी. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में इस संबंध में अपहरण का केस दर्ज कर लिया है.
एसपी उदय सिंह मीना ने छात्रा की तलाश करने और अपहरण करने वालों को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमों का गठन कर दिया. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अपहरण करने वाले युवक छात्रा को पहले से ही जानते थे. पुलिस टीम ने शनिवार को छात्रा को रोहतक-पानीपत मार्ग पर ब्राह्मणवास गांव के नजदीक एक कार से सकुशल बरामद कर लिया और कार में सवार 2 युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया. बाद में युवकों की पहचान हनुमान कॉलोनी रोहतक निवासी अमन व गरनावठी रोहतक निवासी देव के रूप में हुई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया.