हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

PM Shri School Scheme in Haryana: हरियाणा में आज से शुरू होंगे पीएम श्री स्कूल, रोहतक के चार स्कूलों का चयन - PM Shri School Scheme in Haryana

PM Shri School Scheme in Haryana नई शिक्षा नीति को अमली जामा पहनाने के लिए स्कूलों का स्तर बढ़ाया जा रहा है. इसी के तहत पीएम श्री स्कीम लाई गई है. इस स्कीम में हरियाणा के 124 स्कूलों को शामिल किया जा रहा है. आज रोहतक में सीएम मनोहरलाल पीएम श्री स्कूलों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. पीएम श्री स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. साथ ही बच्चों के खेल-कूदने के लिए खास व्यवस्थाएं होंगी.

PM Shri School Scheme in Haryana
हरियाणा में 124 पीएम श्री स्कूल की शुरूआत

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 24, 2023, 5:11 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 6:33 AM IST

रोहतक:हरियाणा में 124 ‘प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया’ (पीएम श्री)स्कूल शुरू होने जा रहे हैं. ये सरकारी स्कूल ही होंगे पर इनमें व्यवस्थाएं बेहतर होंगी. इसके लिए राशि केन्द्र सरकार देगी. इन स्कूलों में हिंदी और अंग्रेजी दोनों मीडियम में पढ़ाई होगी. आज ( बुधवार, 25 अक्टूबर को) रोहतक की एमडीयू यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम होगा. इसमें पीएम श्री स्कूलों का ऑनलाइन उद्घाटन होगा. इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, शिक्षा मंत्री कवलपर गुर्जर और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उपस्थित रहेंगे.

रोहतक के चार स्कूलों का चयन:रोहतक के चार स्कूलों का दर्जा पीएम श्री स्कूलों के रूप में बदला जा रहा है. इन स्कूलों में छात्राएं पढ़ती है.मॉडल टाउन के राज्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांपला और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिटौली को पीएम श्री स्कूलों की योजना में शामिल किया गया है.

स्कूलों में क्या बदलेगा ?: हरियाणा में पीएम स्कूल की नोडल अधिकारी संध्या सुमन ने बताया किइन स्कूलों के भवनों में सुधार किया जाएगा. भवन में लगने वाली कक्षाओं के कमरों को उन्नत तकनीक से लेस किया जाएगा. अब यहां स्मार्ट क्लास होंगी. स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास ध्यान दिया जाएगा. पढ़ाई के तरीके को भी बदला जा सकता है. इन स्कूलों में लड़कियों के लिए सुरक्षा का माहौल पैदा करने की कोशिश होगी. बच्चों को सीखने की दिशा में ज्यादा जोर दिया जाएगा. अभी स्कूलों में उपस्थिति कम रहती है. कोशिश ये की जाएगी कि बच्चे ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्कूल आएं. स्कूलों में कंम्प्यूटर प्रयोगशालाएं बढ़ाई जाएंगी. खेल के मैदान में सुधार किया जाएगा. नए खेल शुरू किए जाएंगे.

देशभर में कितने पीएम श्री स्कूल ?:हरियाणा में पीएम स्कूल की नोडल अधिकारी संध्या सुमन ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देश में शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए ‘प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया’ (पीएम-श्री) योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत करीब 14,597 स्कूल देश भर में खोले जाने हैं. ये काम 2022-2027 के बीच के सालों में होगा. इस योजना के तहत करीब 27,360 करोड़ रुपये खर्च करने का बजट केन्द्र सरकार ने रखा है. इसमें राज्य भी अपना योगदान देंगे. केन्द्र सरकार आधे से ज्यादा रकम खर्च करेगी. करीब 20 लाख छात्रों को इसका फायदा हो सकता है. केन्द्र सरकार ब्लाक स्तर पर एक या दो स्कूल को पीएम श्री के तहत लाना चाहती है. हरियाणा के 124 स्कूलों को इस स्कीम के तहत बदला जा रहा है.


स्कूल की होगी जियो-टैगिंग ? :हरियाणा में पीएम स्कूल की नोडल अधिकारी संध्या सुमन ने बताया कि जब सभी स्कूलों का चयन हो जाएगा. तब इन स्कूलों की जियो-टैगिंग भी की जाएगी. इससे स्कूलों के बीच में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. साथ ही ये स्कूल अन्य स्कूलों के लिए एक मॉडल के रूप में स्थापित होंगे. स्कूलों के चयन के लिए पचास से ज्यादा मापदंड तय किए गए हैं. जिनमें भवन, पानी की सुविधा, बॉथरूम की व्यवस्था, खेल का मैदान आदि हैं.

Last Updated : Oct 25, 2023, 6:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details