रोहतक: रोहतक की छोरी पिंकी ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में गुरूवार को 55 किलोग्राम वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर रोहतक ही नहीं बल्कि पूरे भारत का नाम रौशन किया है. पिंकी के गोल्ड जीतने से भारत ने एशियाई चैंपियनशिप की महिला स्पर्धाओं में पहले दिन दबदबा बनाया.
मेजबानों के लिए दिन यादगार रहा जिसमें भारतीय पहलवान पांच में से चार के फाइनल में पहुंची. दिल्ली में चल रही एशियाई चैंपियनशिप में भारत के खिलाड़ियों ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाया है. वहीं पहलवान पिंकी ने कहा कि मेरा लक्ष्य अब टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड लाना है.
अब ओलंपिक में गोल्ड लाना है मकसद- पिंकी
वहीं बेटी के गोल्ड जीतने से पिंकी का परिवार खुश है और वो भी अब पिंकी को ओलंपिक में गोल्ड जीतने देखना चाहते हैं. बता दें कि पिंकी ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में 55 किग्रा में फाइनल में मंगोलिया की डुलगुन बोलोरमा को हराकर स्वर्ण पदक जीता. पिंकी ने केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में बोलोरमा को 2-1 से हराया और इस टूर्नामेंट के इतिहास में स्वर्ण पदक जीता.