रोहतक: फार्मेसी कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम कराया जाएगा. रोहतक स्थित पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके अनुसार 24 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. एक लिहाज से देखा जाए तो विश्वविद्यालय ने दाखिले के लिए आवेदन करने का नोटिफिकेशन ही इतनी देरी से निकाला है कि विद्यार्थियों के पास तैयारी करने का समय ही नहीं बचा है.
रोहतक: फार्मेसी कॉलेज में दाखिले के लिए होगा एंट्रेंस एग्जाम, जानें पूरी प्रक्रिया - रोहतक
इस बार फार्मेसी कोर्स में ए़़डमिशन के लिए छात्रों को एंट्रेंस एग्जाम देना होगा. वहीं जारी नोटिफिकेशन में रजिस्ट्रेशन फीस के लिए भी वृद्धि कर दी गई है.
उधर रजिस्ट्रेशन फीस ही इतनी अधिक रख दी गई है कि अगर विद्यार्थी की पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं है तो उसके आवेदन करने तक में लाले पड़ सकते हैं.विश्वविद्यालय ने 2400 रुपये आवेदन फीस रखी है जबकि मेडिकल के लिए होने वाली राष्ट्रीय स्तर की नीट की परीक्षा के लिए भी रजिस्ट्रेशन फीस 1400 रुपये है. ऐसे में भारी-भरकम रजिस्ट्रेशन फीस को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की मंशा और होने वाली दाखिला प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं.
दूसरी और फार्मेसी स्टूडेंट की फीस बढ़ाने को लेकर भी वीसी ने सफाई देते हुए कहा कि फीस बढ़ाने का फैसला ऊपर से किया जाता है. वो कॉलेज प्रशासन तय नहीं करता है. कुलपति ओपी कालरा ने कहा कि फार्मेसी में एंट्रेंस टेस्ट को लेकर पिछले साल से ही चर्चाएं हैं और जो टेक्निकल एजुकेशन काउंसिल है उससे भी इस बारे में चर्चा की गई है. कुलपति ने कहा कि उनकी तरफ से भी हमें लेटर आया है कि फार्मेसी में एंट्रेंस टेस्ट करवाया जाए, ताकि स्टूडेंट को मेरिट के आधार पर अलग-अलग कॉलेजों में दाखिला मिल सके.