रोहतक:हरियाणा के कई जिलों में कोरोना संक्रमण फिर से तेज हो गया है. बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. इसी को देखते हुए पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआईएमएस) रोहतक (PGIMS Rohak) के सी ब्लॉक व वार्ड नंबर 24 को एक बार फिर से कोविड वार्ड में तब्दील कर दिया गया है. गंभीर मरीजों के लिए सी ब्लॉक के 10 आईसीयू बेड आरक्षित करने का फैसला लिया गया है. दरअसल एक दिन पहले पीजीआईएमएस का एक सीनियर डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाया गया था जिसके बाद ये फैसला लिया गया.
मंगलवार को पीजीआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डा. ईश्वर सिंह ने कोविड से जुड़े चिकित्सकों व कर्मचारियों की आपात बैठक बुलाई और जरूरी दिशा निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि कोविड की चौथी लहर ने अपनी दस्तक दे दी है. ऐसे में सतर्क होना होगा और सभी तैयारियों को पूर्ण करना होगा ताकि अगर एक सप्ताह में केस बढते हैं तो कहीं भी किसी प्रकार की कोई कमी न रहे. डॉ. ईश्वर सिंह ने कहा कि वे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे. जिसको जो भी जिम्मेदारी प्रदान की जाए वह पूरी निष्ठा के साथ उसे पूरा करे. सभी कोविड के संदिग्ध मरीजों को कोविड पॉजीटिव की रिपोर्ट आने पर आपातकालीन विभाग के साथ बने सी-ब्लॉक में आना होगा.