रोहतक: सरकार द्वारा कोरोना वायरस की वजह से शहर को लॉकडाउन किए जाने के बावजूद भी लोग घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. धारा-144 ओर शहर में लगे लॉकडाउन का असर लोगों पर नहीं पड़ा रहा है.
बाजार में दुकानों के शटर तो बंद थे, लेकिन दुकान के आगे 4 से 5 लोग खड़े रहते थे. जिन्हें देखने से लगता था कि कोरोना वायरस जैसी महामारी को हलके में लिया जा रहा है.
LOCKDOWN के बावजूद रोहतक में घरों से बाहर घूमते नजर आए लोग, देखें वीडियो ये भी पढे़ं-गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर सील: सिर्फ आवश्यक सेवा में शामिल लोगों को मिल रही एंट्री
लोगों के घरों से बाहर होने की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन खुद सड़क पर आ गया और लोगों को घरों के अंदर जाने का आग्रह किया. इस बारे में पुलिस का कहना है कि लोगों को अपने-अपने घरों के अंदर जाने के लिए कहा जा रहा है और जो भी धारा 144 का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
रोहतक के तहसिलदार ओर रोहतक उपायुक्त ने भी लोगों से अपील की है कि वो अपने घरों से बाहर न निकलें और खुद को सुरक्षित रखने में प्रसाशन सरकार का सहयोग करें. गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस के कारण 7 जिलों को लॉकडाउन किया है. इसके तहत रोहतक जिला भी लॉकडाउन किया गया है.