रोहतक: नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाले लोगों से पाकिस्तान से भारत में बसे लोगों ने अपील करते हुए कहा है कि जो लोग नागरिकता संशोधित कानून का विरोध कर रहे हैं वो लोग एक बार हमारे बारे में भी जरूर सोचें. पाकिस्तान से यहां आए हिंदुओं ने अपने दिल का दर्द बयां करते हुए कहा कि पाकिस्तान में जिल्लत भरी जिंदगी जीने को मजबूर थे और इस बिल के पास होने से उन्हें जीने का एक और मकसद मिला है.
रोहतक में बसे 70 परिवारों को हुआ CAA से फायदा
पाकिस्तान से आकर रोहतक में बसे करीब 70 लोगों को इसका फायदा हुआ है और इन सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया किया है. वहीं रोहतक से सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने पाकिस्तान से रोहतक में बसे हिंदुओं से मुलाकात की.
CAA के पक्ष में आए पाकिस्तान से भारत में आए लोग, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- CAA पर मचे बवाल को डिप्टी सीएम ने बताया गलत, बोले- नहीं छिनेगी किसी की नागरिकता
पाकिस्तान से आए एक युवक ने तो ये भी कहा कि उन्हें स्कूल में भी सबसे पीछे बैठाया जाता था और पाकिस्तान में हिंदू होना अपने आप में एक दाग था, इसलिए वो लोग इस कानून से बेहद खुश हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. जिनकी वजह से उन्हें जीने का एक और मकसद मिला है.
'इस कानून का विरोध न करें'
साथ ही उन्होंने विरोध कर रहे लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि इस कानून का विरोध न करें. गौरतलब है कि 2004 में पाकिस्तान से टूरिस्ट वीजा लेकर आए हिंदुओ ने वापिस पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था और इस बिल के कानून बनने पर सबसे ज्यादा फायदा इन परिवारों को हुआ है.
'CAA का विरोध करने वाले एक बार इन परिवारों से जरूर मिलें'
रोहतक से बीजेपी सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने पाकिस्तान से आए हिंदुओं से मुलाकात की और उनकी समस्याएं. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जो लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं वो एक बार इन लोगों से आकर जरूर मिलें और उनके दर्द को समझने की कोशिश करें. उन्होंने कहा की विरोध करने वाले इन लोगो से पूछें कि वो किन परिस्थितियों में घर बार और जमीन छोड़कर क्यों आए हैं.