रोहतक:आज हरियाणा कृषि विभाग द्वारा एक लिखित आदेश पारित कर सभी मंडी सचिवों को सूचित किया है कि वो अपनी मंडियों को तुरंत प्रभाव से बंद करें, क्योंकि बस्तियों के बीच में भीड़ नहीं इकट्ठी होनी चाहिए. ये आदेश सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गया और लोग ज्यादा से ज्यादा सब्जी और राशन खरीदने निकल पड़े.
दरअसल, सोशल मीडिया पर लोगों पर मिल रहा मैसेज अफवाह से कम नहीं है. हरियाणा कृषि विभाग ने अपनी मंडियों को बंद करने का निर्देश दिया है. प्रशासन ने ये साफ कर दिया है कि सामान्य मंडियां चालू रहेंगी.
वहीं, मंडी और दुकाने बंद होने की अफवाह सुनते ही लोग शहर में स्थित रिलाइंस के स्टोर पर इकठ्ठा होने शुरू हो गए. लोगों ने कहा की उन्हें सोशल मीडिया पर ऐसी सूचना प्राप्त हुई है की मंडी बंद होने के आदेश गवर्नमेंट ने पारित किए हैं, इसलिए हफ्तों का राशन स्टोर कर रहे हैं, ताकि दिक्कत न हो. अफवाहों के शिकार पढ़े लिखे लोग भी हो रहे हैं.