रोहतक: रविवार को दिल्ली से रोहतक के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का जींद तक विस्तार (passenger train extension up to jind) हुआ. रोहतक रेलवे स्टेशन पर बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को जींद के लिए रवाना किया. इस मौके पर बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि इससे दैनिक रेल यात्रियों को फायदा होगा. पहले ये ट्रेन दिल्ली से चलकर रोहतक रेलवे स्टेशन तक ही आती थी, जो अब जींद (delhi to jind passenger train) तक जाएगी.
दरअसल रोजाना सैकड़ों लोग रोहतक, जींद और आसपास के इलाकों से नौकरी और कारोबार के सिलसिले में दिल्ली जाते हैं. वो दिल्ली से मेट्रो ट्रेन के जरिए रोहतक तो पहुंच जाते थे, लेकिन जींद जाने के लिए उन्हें सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ता था. दैनिक रेल यात्रियों ने बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा को इस बारे में अवगत कराया. सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से इस मुद्दे को लेकर मुलाकात की. जिसके बाद ट्रेन के विस्तार को मंजूरी मिली. इस ट्रेन का जींद तक विस्तार होने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी.