हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: किसानों को डीसी साहब की बेतुकी नसीहत, बोले- ओपन मंडी में फसल ना लाएं किसान - रोहतक अनाज मंडी में अनाज भीगा

रोहतक के डीसी ने किसानों को बेतुकी नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि किसानों को ओपन मंडी में धान लेकर नहीं आनी चाहिए.

paddy soaked in rohtak mandi
रोहतक अनाज मंडी में रखा धान भीगा

By

Published : Nov 28, 2019, 10:10 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 10:49 PM IST

रोहतक: एक तरफ सूबे के मुखिया मनोहर लाल कहते हैं कि किसानों को धान तब बेचनी चाहिए जब उन्हें रेट ज्यादा मिले. दूसरी तरफ रोहतक के डीसी साहब भी किसानों को बेतुकी सलाह दे रहे हैं. उनकी मानें तो किसानों को ऐसी मंडियों में अपना धान नहीं रखना चाहिए, जहां खुले में धान रखी जाती हो.

ओपन मंडी में फसल ना लाएं किसान- डीसी

दरअसल, बारिश के बाद रोहतक मंडी में पड़ा धान खराब हो गया. मंडी में आधे से ज्यादा धान खुले में पड़ा था जो बारिश आने पर खराब हो गया. इस पर जब रोहतक के डीसी आरएस वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसानों को इंतजाम वाली मंडी में धान लेकर जानी चाहिए. इसके साथ ही डीसी ने कहा कि रोहतक अनाज मंडी में पर्याप्त शेड हैं, लेकिन अचानक हुई बारिश की वजह से धान भीग गया.

किसानों को डीसी साहब की बेतुकी नसीहत

ये भी पढ़िए:टोहाना: बारिश की वजह से गिरी मकान की छत, चंद मिनट पहले ही घर से बाहर निकले थे लोग

रोहतक अनाज मंडी में रखा धान भीगा

वहीं दूसरी तरफ किसानों ने कहा कि पिछले दो साल से मंडी में शेड उखड़े हुए हैं और प्रसाशन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा. इसके साथ ही किसानों ने बताया कि पहले बिजाई के दौरान बारिश हुई, उस वक्त भी उन्हें काफी नुकसान हुआ. अब जब उन्होंने धान मंडी में रखी तो भी बारिश होने की वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ.

ये भी पढ़िए:देर रात किसानों पर टूटा आसमानी आफत का कहर, भारी नुकसान की आशंका

Last Updated : Nov 28, 2019, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details