रोहतक: एक तरफ सूबे के मुखिया मनोहर लाल कहते हैं कि किसानों को धान तब बेचनी चाहिए जब उन्हें रेट ज्यादा मिले. दूसरी तरफ रोहतक के डीसी साहब भी किसानों को बेतुकी सलाह दे रहे हैं. उनकी मानें तो किसानों को ऐसी मंडियों में अपना धान नहीं रखना चाहिए, जहां खुले में धान रखी जाती हो.
ओपन मंडी में फसल ना लाएं किसान- डीसी
दरअसल, बारिश के बाद रोहतक मंडी में पड़ा धान खराब हो गया. मंडी में आधे से ज्यादा धान खुले में पड़ा था जो बारिश आने पर खराब हो गया. इस पर जब रोहतक के डीसी आरएस वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसानों को इंतजाम वाली मंडी में धान लेकर जानी चाहिए. इसके साथ ही डीसी ने कहा कि रोहतक अनाज मंडी में पर्याप्त शेड हैं, लेकिन अचानक हुई बारिश की वजह से धान भीग गया.