रोहतक: लॉकडाउन का रोहतक में ऐसा असर देखने को मिल रहा है कि यहां इंसान तो क्या, पशुओं को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. खेत से चारा लेकर आ रहे किसानों के गांव में घुसने से पहले हाथ धुलवाए जा ही रहे हैं. साथ में बैलगाड़ी से जुड़े बैल को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.
ये गांव है रोहतक जिले का भगवती जहां के ग्रामीणों ने खुद को पूरी तरह से लॉकडाउन कर लिया है. जिले का ये पहला गांव हैं, जिसने सबसे पहले लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. गांव में घुसने वाले है हर एक रास्ते पर युवाओं ने आगे आकर पहरे लगा दिए हैं. यही नहीं गांव में घुसने वाले गांव के लोगों के भी अच्छे पहले हाथ धुलाए जा रहे हैं.
रोहतक के इस गांव में इंसानों के साथ बैलों को भी किया जा रहा सैनिटाइज पहले समस्या ये थी कि गांव से ज्यादातर किसान पशुओं के चारे के लिए खेत में जाते थे. ऐसे में युवाओं ने अनोखा तरीका निकालते हुए किसानों के अलावा बैलों को भी सैनिटाइज करने का फैसला लिया.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में जेल में बंद कैदियों को मिलेगी तीन महीने तक की सजा में माफी
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को कड़ा संदेश देते हुए पूरे देश मे 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया है. जिसका असर शहर ही नही गांव में भी देखने को मिला है. गांव में थोड़े-थोड़े पैसे इकठ्ठा कर कुछ युवाओं ने मास्क और साबुन का इंतजाम किया है.