रोहतक:हरियाणा में क्राइम ग्राफ बढ़ता जा रहा है. इस बढ़ते क्राइम को लगाम लगाने के लिए कुछ ऑफिसर बहुत ईमानदारी से अपनी अहम भूमिका निभाते हैं. खबर रोहतक से है जहां पर चौकी इंचार्ज की बदली हुई तो लोग मायूस हो गए. दरअसल, रोहतक में इंदिरा कॉलोनी में नशे पर लगाम लगाने वाले ASI की ट्रांसफर हुई, तो स्थानीय लोग एसपी ऑफिस में बदली रुकवाने के लिए पहुंच गए.
लोगों का कहना है कि इंदिरा कॉलोनी में लगातार नशे का कारोबार हो रहा है. इंदिरा कॉलोनी चौकी इंचार्ज परविंदर सिंह ने नशे पर अंकुश लगा दिया था. इस बीच पुलिस अधिकारी की बदली होने से स्थानीय लोग चिंतित हो गए और बदली रुकवाने के लिए सीधे एसपी ऑफिस में पहुंच गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक केवल एएसआई परविंदर ही ऐसे अधिकारी आए हैं. जिन्होंने इंदिरा कॉलोनी में नशे पर लगाम लगाई है और वह नहीं चाहते की दोबारा से कॉलोनी में नशा हो.