रोहतक:हरियाणा कांग्रेस ने रोहतक में ओल्ड आईटीआई मैदान में प्रदेश स्तरीय संत कबीर जयंती का आयोजन किया. जयंती की अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने की. जबकि नेता प्रतिपक्ष ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान दोनों ही नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने आह्वान किया कि जनता 2024 में बीजेपी की विदाई तय करने में उनका सहयोग करें. कांग्रेस नेताओं ने बालासोर ट्रेन हादसे में मारे गए रेल यात्रियों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के स्वस्थ होने की काम की.
वहीं, जयंती के बहाने कांग्रेस ने प्रदेश में दलित समर्थकों की ताकत दिखाने की भी कोशिश की है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर 2024 में उनकी सरकार आती है तो वह हर वर्ग की तरह दलितों को भी उनका हक देने का काम करेंगे. वहीं, उदय भान ने पहलवानों और राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने का मामला भी लोगों को बताया है. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और पार्टी का परिवार शुरू से ही देश और प्रदेश में भाईचारा कायम रखने का पक्षधर रहा है.
यही काम लगभग 600 साल पहले संत कबीर ने किया था. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा संत कबीर के आदर्शों का अनुसरण किया है. इसके विपरीत आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में लोगों को जात-पात के नाम पर बांट रही है. भाईचारे को खराब कर देश और प्रदेश का माहौल खराब कर रही है. हुड्डा ने कहा कि इस सरकार से प्रदेश का हर वर्ग दुखी है. उन्होंने लोगों से वादा किया कि अगर उनकी सरकार 2024 में आती है, तो वह अपने पिछले शासन की तरह गरीबों के लिए, वंचितों के लिए, किसानों के लिए और मजदूरों के लिए काम करेंगे.