हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अतीक हत्याकांड पर भूपेंद्र व दीपेंद्र हुड्डा की प्रतिक्रिया, पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बयान की भी जांच की मांग - पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक

रविवार को नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने अपने अवासा पर लोगों से मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा पुलवामा हमले पर उठाए सवाल पर भी बयान देते हुए कहा है कि अगर राज्यपाल ने सवाल उठाए है, तो इसकी जांच होनी चाहिए.

Rajya Sabha MP Deepender Hooda on Atiq Ahmed murder latest news
भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा का अतीक हत्याकांड पर बयान

By

Published : Apr 16, 2023, 9:51 PM IST

रोहतक: हरियाणा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से पुलवामा हमले पर उठाए सवाल से लेकर अतीक अहमद व अशरफ की हत्या पर जांच की मांग की है. भूपेंद्र हुड्डा ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर भी सफाई देते हुए कहा कि एक कार्यक्रम के दौरान उनसे मुलाकात हुई है.

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो पर भी सफाई देते हुए कहा कि सोनिया गांधी और खड़गे साहब भी वहीं थे. पूरे कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अभय सिंह चौटाला भी उन पर सवाल उठाते हैं, लेकिन वह उनसे भी गले मिलते हैं.

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सत्यपाल मलिक द्वारा उठाए गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि सत्यपाल मलिक राज्यपाल रहे हैं. इसलिए उनका कद बढ़ा है. यदि वह सवाल उठाते हैं, तो इसके अपने मायने हैं. साथ ही उन्होंने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर भी बयान दिया उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2005 में ही बदमाशों को सबक सिखा दिया था.

वहीं, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अरविंद केजरीवाल से सीबीआई की पूछताछ पर बयान देते हुए कहा है की भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है. जो किसी भी सूरत में आवाज उठाना बंद नहीं करेंगे. वहीं, दोनों ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा पुलवामा हमले पर उठाए सवाल पर भी बयान देते हुए कहा है कि अगर राज्यपाल ने सवाल उठाए है, तो इसकी जांच होनी चाहिए.

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने केजरीवाल से सीबीआई की पूछताछ पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है. जो किसी भी सूरत में मंजूर नहीं होगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष मजबूती से लोगों की आवाज उठाता रहेगा, वह भी बिना डरे. वहीं दूसरी ओर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा पुलवामा हमले पर उठाए गए सवाल पर भी दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि सत्यपाल मलिक का बयान बड़ा है और यदि उन्हें संदेह है, तो इस सारे मामले की जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:अतीक अहमद और अशरफ के शव सुपुर्द-ए-खाक

साथ ही उन्होंने कहा की इस सारे मामले पर भाजपा सरकार जवाब दें. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के मामले में भी उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरेआम पुलिस कस्टडी में जिस तरह से 2 लोगों की हत्या हुई है. उससे साफ लगता है, कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि अतीक अहमद का बैकग्राउंड कैसा ही रहा हो, लेकिन पुलिस कस्टडी में उनकी हत्या होना एक जांच का विषय है. वहीं, दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा कानून व्यवस्था ठप है तो वो हरियाणा में है. हरियाणा में जंगल राज पनप रहा है. कानून नाम की कोई चीज नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा पूरे देश में क्राइम के लिए दो नंबर है. यहां पर अपराध बढ़ता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details