रोहतक: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ शनिवार को रोहतक में स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान रामरहीम की बेल को लेकर ओपी धनखड़ ने विपक्ष पर निशाना साधा है.
धनखड़ ने कहा है कि राम रहीम को बेल देना प्रशासनिक कार्रवाई है ना कि राजनीति है और जेलर अपने स्तर पर 1 दिन की बेल दे सकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को बेवजह हवा देकर राजनीति कर रही है.
ओपी धनखड़ ने बरोदा सीट को लेकर भी कांंग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि बीजेपी ने शांति से चुनाव लड़ा जबकि कांग्रेस के नेताओ में बौखलाहट साफ देखी गई थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता ही आपस में अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं जिससे साफ होता है कि कांग्रेस अब बौखलाहट में है. धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी के नेताओं पर भी टिप्पणी की जो कि बेहद गलत है.