हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पीपली लाठीचार्ज को लेकर बैकफुट पर बीजेपी, अब धनखड़ उतरे बचाव में - रोहतक न्यूज

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि नए कृषि अध्यादेश किसानों के लिए वरदान हैं और ये किसानों की आर्थिक आजादी के लिए है.

op dhankar statement on new agricultural ordinances in rohtak
किसानों की आर्थिक आजादी के लिए है पारित किए गए नए कृषि अध्यादेश: ओपी धनखड़

By

Published : Sep 13, 2020, 8:04 PM IST

रोहतक:हरियाणा सरकार द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज की घटना बीजेपी के लिए नासूर बनती जा रही है. लगता है पार्टी के नेता इस घटना को बरोदा उपचुनाव से पहले सुलझा लेना चाहते है. जहां एक तरफ तीन सांसदों की कमेटी बनाई गई है. जो किसानों से बातचीत कर सुझावों को केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचाएगी. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेता लगातार बैठक कर मामला सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ रविवार को रोहतक में पहुंचे और मार्केटिंग कमेटी के चेयरमैन और वाइस चैयरमैन की बैठक ली. बैठक के बाद ओपी धनखड़ ने लाठीचार्ज मामले पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं. ये अध्यादेश किसानों की आर्थिक आजादी के लिए हैं. धनखड़ ने कहा कि एमएसपी में कोई बदलाव नहीं हुआ है और फसलों की सरकारी खरीद ऐसे ही चलती रहेगी.

कृषि अध्यादेश पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ का बयान, देखें वीडियो.

इस दौरान धनखड़ ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी इशारों-इशारों में निशाना साधा. धनखड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा इतने ही किसान हितेषी हैं तो जहां पर भी कांग्रेस की सरकार है. वहां क्यों नहीं किसानों को हरियाणा सरकार के समान फसलों के दाम किसानों को दिला देते.

उन्होंने कहा कि ये लोग केवल भ्रम फैला रहे हैं. ओपी धनखड़ ने कांग्रेस द्वारा जारी की गई लिस्ट में हुड्डा का नाम न होने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस जिसे आगे बढ़ाना चाहती है उसे आगे बढ़ाती है और जिसे पीछे धकेलना चाहती है उसे पीछे धकेलती है. हालांकि ये पार्टी का अंदरूनी मामला है.

गौरतलब है कि किसानों पर लाठीचार्ज के मामले में हरियाणा सरकार की हर तरफ किरकिरी हो रही है. वहीं पार्टी के तमाम नेता लगातार डैमेज कंट्रोल में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें:मानसून सत्र : इन विधेयकों पर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details