रोहतक:हरियाणा सरकार द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज की घटना बीजेपी के लिए नासूर बनती जा रही है. लगता है पार्टी के नेता इस घटना को बरोदा उपचुनाव से पहले सुलझा लेना चाहते है. जहां एक तरफ तीन सांसदों की कमेटी बनाई गई है. जो किसानों से बातचीत कर सुझावों को केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचाएगी. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेता लगातार बैठक कर मामला सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ रविवार को रोहतक में पहुंचे और मार्केटिंग कमेटी के चेयरमैन और वाइस चैयरमैन की बैठक ली. बैठक के बाद ओपी धनखड़ ने लाठीचार्ज मामले पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं. ये अध्यादेश किसानों की आर्थिक आजादी के लिए हैं. धनखड़ ने कहा कि एमएसपी में कोई बदलाव नहीं हुआ है और फसलों की सरकारी खरीद ऐसे ही चलती रहेगी.
इस दौरान धनखड़ ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी इशारों-इशारों में निशाना साधा. धनखड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा इतने ही किसान हितेषी हैं तो जहां पर भी कांग्रेस की सरकार है. वहां क्यों नहीं किसानों को हरियाणा सरकार के समान फसलों के दाम किसानों को दिला देते.