हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BJP की मीटिंग में हंगामा, ओपी धनखड़ ने कार्यकर्ताओं को लगाई डांट - हरियाणा

ओमप्रकाश धनखड़ ने चेतावनी देते हुए कहा कि टिकट देना उनके हाथ में है. वे टिकट कमेटी के मेंबर हैं, इसलिए मीटिंग का माहौल खराब ना करें. आप क्या चाहते हैं कि मीटिंग में हंगामे की खबरें छपे, यहां ऐसा नहीं होगा. टिकट में नहीं कमल में विश्वास रखें.

रोहतक में BJP कार्कीयकर्ताओं की मीटिंग में हंगामा

By

Published : Jul 11, 2019, 7:00 PM IST

रोहतक: कृषि मंत्री ओपी धनखड़ महम विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने पहुंचे. मीटिंग शुरू होते ही शमशेर खरखड़ा और बलराज कुंडू के समर्थक आपस में भिड़ गए. नौबत मारपीट तक पहुंचने ही वाली थी कि धनखड़ स्टेज पर आए और कार्यकर्ताओं को डांट कर शांत करवाया.


इस दौरान ओमप्रकाश धनखड़ ने चेतावनी देते हुए कहा कि टिकट देना उनके हाथ में है. वे टिकट कमेटी के मेंबर हैं, इसलिए मीटिंग का माहौल खराब ना करें. आप क्या चाहते हैं कि मीटिंग में हंगामे की खबरें छपे, यहां ऐसा नहीं होगा. टिकट में नहीं कमल में विश्वास रखें.

रोहतक में BJP की मीटिंग में कार्यकर्ताओं का हंगामा, क्लिक कर देखें वीडियो.


उन्होंने साफ कहा कि आप क्या चाहते हैं कि पार्टी की छवि खराब हो, मीटिंग हो या सीएम की रैली हर जगह यही खबरें छपती हैं कि कार्यकर्ता आपस में भिड़े. ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details