हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

OP Dhankar On AAP MP Sanjay Singh: AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बोले ओपी धनखड़, गलत किया है तो कार्रवाई तो होगी - आम आदमी पार्टी

OP Dhankar On AAP MP Sanjay Singh: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने ईडी द्वारा AAP सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी को जमकर घेरा है. साथ ही उन्होंने एसवाईएल के मुद्दे को लेकर पंजाब सरकार की आलोचना की है.

OP Dhankar On AAP MP Sanjay Singh
आप सांसद संजय सिंह पर ओपी धनखड़

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 5, 2023, 9:25 PM IST

रोहतक:हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तार को लेकर बयान दिया है. ओपी धनखड़ ने कहा कि कुछ गलत किया है तो कार्रवाई तो होगी. भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होना देश की शुचिता के लिए अच्छी बात है. देश की न्यायपालिका भी ईमानदारी से काम कर रही है. दरअसल, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को शराब घोटाले में ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार किया था. अब कोर्ट ने संजय सिंह को 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है. हालांकि ईडी ने कोर्ट से 10 दिन की कस्टडी की मांग की थी.

ये भी पढ़ें:ED Raids On Sanjay Singh Residence: आप सांसद संजय सिंह के सरकारी आवास पर ED की छापेमारी

केजरीवाल तक ये बात पहुंचाएं कि इस बात का निदान बयानों से नहीं होता बल्कि कानूनी प्रक्रिया से होता है. उनके पहले जो आदमी जेल में बंद हैं अगर वो दोषी नहीं होते तो अब तक बाहर होते. सिंपल सी बात है, कुछ बातों की लड़ाई न्यायालय में तर्कों के आधार पर व तथ्यों के आधार पर होती है. आप के क्या तथ्य है और जिन्होंने उन पर कार्रवाई की है उनके पास क्या तथ्य हैं. इसलिए यदि वो दोषी हैं तो केवल बयानों से नहीं बच सकते. AAP पार्टी के लोग हमेशा ऐसे बयान देते हैं. लेकिन बयान भी तभी तक कामयाब माना जाता है जब बयान सत्य पर आधारित हो. झूठे बयानों का प्रभाव नहीं होता. देश की न्यायपालिका ईमानदारी से अपना काम कर रही है.ओपी धनखड़, अध्यक्ष, हरियाणा बीजेपी

ओपो धनखड़ ने SYL के मुद्दे पर पंजाब सरकार को भी घेरा. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को हरियाणा को उसके हक के पानी को देने की व्यवस्था तुरंत करनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने भी एक बार पंजाब सरकार को एसवाईएल से हरियाणा के हक का पानी देने के लिए निर्देशित किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब एसवाईएल से हरियाणा के कानूनी हक का करीब 19 लाख एकड़ फुट पानी दशकों से नहीं दे रहा है. जिससे हरियाणा में पेयजल और सिंचाई के पानी की कमी हो रही है.

ये भी पढ़ें:AAP नेता के दावे पर ED का विरोध, चार्जशीट में एक जगह हटेगा, तीन जगह रहेगा संजय सिंह का नाम

बता दें कि ओपी धनखड़ ने गुरुवार को रोहतक में बीजेपी की संगठनात्मक बैठक में शिरकत की. इस बैठक में अगले साल होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव के बारे में विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में भाजपा की सभी मोर्चा अध्यक्ष, प्रकोष्ठ संयोजक और विभाग प्रमुखों ने शिरकत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details