रोहतक:हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तार को लेकर बयान दिया है. ओपी धनखड़ ने कहा कि कुछ गलत किया है तो कार्रवाई तो होगी. भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होना देश की शुचिता के लिए अच्छी बात है. देश की न्यायपालिका भी ईमानदारी से काम कर रही है. दरअसल, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को शराब घोटाले में ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार किया था. अब कोर्ट ने संजय सिंह को 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है. हालांकि ईडी ने कोर्ट से 10 दिन की कस्टडी की मांग की थी.
ये भी पढ़ें:ED Raids On Sanjay Singh Residence: आप सांसद संजय सिंह के सरकारी आवास पर ED की छापेमारी
केजरीवाल तक ये बात पहुंचाएं कि इस बात का निदान बयानों से नहीं होता बल्कि कानूनी प्रक्रिया से होता है. उनके पहले जो आदमी जेल में बंद हैं अगर वो दोषी नहीं होते तो अब तक बाहर होते. सिंपल सी बात है, कुछ बातों की लड़ाई न्यायालय में तर्कों के आधार पर व तथ्यों के आधार पर होती है. आप के क्या तथ्य है और जिन्होंने उन पर कार्रवाई की है उनके पास क्या तथ्य हैं. इसलिए यदि वो दोषी हैं तो केवल बयानों से नहीं बच सकते. AAP पार्टी के लोग हमेशा ऐसे बयान देते हैं. लेकिन बयान भी तभी तक कामयाब माना जाता है जब बयान सत्य पर आधारित हो. झूठे बयानों का प्रभाव नहीं होता. देश की न्यायपालिका ईमानदारी से अपना काम कर रही है.ओपी धनखड़, अध्यक्ष, हरियाणा बीजेपी