हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में साइबर ठगों का बोलबाला: बच्ची को झांसे में लेकर ठगे 9 लाख, एक कारपेंटर से भी 82 हजार की ठगी - रोहतक में ऑनलाइन फ्राड

रोहतक से हर रोज बड़ी संख्या में ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. अब बुधवार को भी जिले से साइबर ठगी (cyber fraud in rohtak) के दो मामले सामने आए हैं.

cyber fraud in rohtak
cyber fraud in rohtak

By

Published : Feb 2, 2022, 9:54 PM IST

रोहतक:जिले में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन साइबर ठग किसी न किसी व्यक्ति को अपने जाल में फंसाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि प्रशासन लगातार लोगों को साइबर ठगी की वारदात से बचने के लिए जागरूक करता आ रहा है. उसके बावजूद ये वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब बुधवार को भी जिले से साइबर ठगी (cyber fraud in rohtak) के दो मामले सामने आए हैं.

पहले मामले में सोशल मीडिया के जरिए राजस्थान के एक ठग ने रोहतक के काहनौर गांव की 13 साल की किशोरी को झांसे में ले लिया. फिर किशोरी ने झांसे में आकर अपने बुजुर्ग दादा के बैंक अकाउंट से करीब 9 लाख रुपये निकलवाकर ठग के कहने पर ऑनलाइन झुंझनू के एक युवक के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. दरअसल किशोरी के दादा हंसराज ने अपनी कृषि योग्य भूमि बेची थी और जमीन बेचने पर मिले 15 लाख रुपये गांव के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में जमा करा दिए.

राजस्थान के पुष्कर निवासी देवराज शास्त्री ने हंसराज की 13 वर्षीय पोती खुशी को सोशल मीडिया के जरिए झांसे में ले लिया. खुशी भी देवराज के झांसे में आ गई. देवराज के कहने पर ही खुशी ने दादा को बैंक से पैसे निकलवाने के लिए कहा. बुजुर्ग होने की वजह से हंसराज की भी दिमागी हालत इन दिनों ठीक नहीं है. ऐसे में हंसराज भी खुशी के कहने पर पैसे मुकेश के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. ठगी का पता चलने पर रोहतक एसपी को शिकायत की गई. एसपी के आदेश पर मामले की जांच कराई गई. जांच के बाद कलानौर पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-Cyber Crime in Rohtak: बेटे के एक्सीडेंट के नाम पर ठगी, लिंक पर क्लिक करते ही उड़े 70 हजार रुपये

वहीं दूसरे मामले में साइबर ठग ने स्कूल टीचर बनकर एक कारपेंटर के साथ 92 हजार रुपये की ठगी की है. रोहतक के मुंगाण गांव का दीपचंद कारपेंटर का काम करता है. उसके मोबाइल फोन नंबर पर एक कॉल आई. जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को गांव के सरकारी स्कूल का टीचर जांगड़ा बताया और कारपेंटर को झांसे में ले लिया. कॉल करने वाले ने दीपचंद से कहा कि किसी को उसे 15 हजार रुपये भेजने हैं, लेकिन उसके पास फोन पे अकाउंट नहीं है. कारपेंटर ने अपने बेटे रोहित का मोबाइल नंबर दे दिया. रोहित के पास कॉल कर उसे भी झांसे में ले लिया और उस पर लिंक भेजा.

रोहित ने ये लिंक क्लिक किया तो उसके अकाउंट से शुरूआत में 51 हजार 387 रुपये कट गए. रोहित ने यह बात कॉल करने वाले को बताई तो दोबारा एक और लिंक भेजा गया. उस लिंक पर क्लिक करने पर 18 हजार 997 रुपये कट गए. रोहित ने कॉल करने वाले से बात की तो उसने कहा कि यह राशि गलती से कट रही है और तमाम राशि वापस भेज देगा. इसके बाद रोहित ने झांसे में आकर उसे बैंक अकाउंट नंबर और आधार नंबर भी भेज दिया. जिस पर 2 और लिंक भेजे गए. जिन पर क्लिक करते ही रोहित के अकाउंट से 20 हजार रुपए और कट गए.

ये भी पढ़ें-रोहतक में olx पर कार खरीदने के नाम पर ठगी, फौजी बनकर 80 हजार रू ठगे

बाद में उस व्यक्ति का मोबाइल फोन नंबर स्विच ऑफ मिला. रोहित ने अपने अकाउंट से राशि निकलने की बात पिता दीपचंद को बताई. दीपचंद ने सरकारी स्कूल में टीचर जांगड़ा से संपर्क किया तो उसने किसी प्रकार की कॉल करने से इंकार कर किया. दीपचंद ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी. आईएमटी पुलिस स्टेशन में इस संबंध में आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details