रोहतक: जिले में साइबर फ्रॉड के मामलों में लगातार वृद्वि हो रही है. आए दिन साइबर ठग किसी न किसी व्यक्ति को अपने जाल में फंसाकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि प्रशासन लगातार लोगों को साइबर ठगी की वारदात से बचने के लिए जागरूक करता आ रहा है. रोहतक में इन दिनों साइबर ठगी (Online Fraud In Rohtak) के अलग-अलग मामले सामने आ रहे हैं. साइबर ठग नए-नए तरीकों से ठगी कर लोगों को शिकार बना रहे हैं. ताजा मामले में साइबर ठगों ने युवक के अकाउंट से 25 हजार रुपये निकल लिए.
पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने बताया कि रोहतक की इंदिरा कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार का पंजाब एंड सिंध बैंक में अकाउंट है. नरेंद्र कुमार के मोबाइल नंबर पर कंपनी द्वारा मैसेज आया कि 3 बार में कुल 25 हजार रुपये अकाउंट से निकाले गए हैं. जबकि उनका एटीएम घर पर ही रखा था. इस बारे में नरेंद्र ने बैंक जाकर पता किया तो धोखाधड़ी के बारे में सूचना मिली. इसके बाद उन्होंने रोहतक सिटी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने ने शिकायत के आधार पर धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-रोहतक में युवक से ठगी, गूगल-पे के जरिए खाते से निकाले हजारों रुपये