हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: रसोई से गायब हुआ प्याज, मंडी में भी नहीं आ रहे ग्राहक

जिले में प्याज काफी महंगा हो चुका है. मंडियों में प्याज खरीदने वाले ग्राहकों की भीड़ कम हो गई. इन दिनों प्याज 60 रुपए किलो बिक रहा है. तो वहीं लोग महंगे प्याज की जगह सस्ते सेब खरीद रहे है.

मंहगी हुई प्याज

By

Published : Sep 24, 2019, 4:15 PM IST

रोहतक: प्याज महंगा होने के कारण अब काटने से नहीं बल्कि दूर देखने से भी आंसू निकलने लगे है. जहां घरों में रसोई से प्याज गायब हो गया है. वहीं मंडियों में प्याज खरीदने वाले ग्राहकों की भीड़ कम हो गई. सब्जी मंडी में प्याज से सस्ता सेब हो गया है.

हरियाणा समेत पूरे देश में प्याज के दाम आसमान छू रहे है. जहां हरियाणा में ₹60/किलो प्याज है, तो वहीं दिल्ली में ₹80/किलो तक प्याज के दाम बढ़ गए है. जिसके कारण रसोई से प्याज गायब हो गए है. वही महंगा होने के कारण लोग प्याज खरीद तो रहे हैं, लेकिन मात्रा कम कर दी गई. जहां पहले लोग 1 किलो से 5 किलो तक प्याज़ खरीदते थे, वहां एक चौथाई तक खरीदना शुरू कर दिया है. वही दूसरी तरफ दुकानदार भी प्याज की महंगाई से काफी दुखी हो गए है. जहां पर 100 से 300 किलो तक दुकानदार प्रतिदिन प्याज बेचते थे, आज वो घटकर 10 किलो रह गया है. अचानक बढ़ी प्याज की कीमतों से पूरे देश मे हाहाकार मच गया है.

प्याज से ज्यादा सेब को पसंद करने लोग

मंडी में प्याज की कीमतें बढ़ने से आलम ये है कि प्याज महंगा और सेब सस्ता हो गया है. जिसके कारण लोग प्याज से ज्यादा सेब को पसंद करने लगे है. वहीं दुकानदार का कहना है कि लोग प्याज का भाव पूछते हैं लेकिन सस्ता होने के कारण सेब खरीद कर ले जाते. क्योंकि प्याज का भाव ₹60 किलो है. जबकि सेब का भाव ₹40 किलो है. इसलिए प्याज कम बिकता है और सेब की बिकवाली में काफी उछाल आया है. वहीं ग्राहकों का कहना है कि महंगा होने के कारण प्याज खरीदना जरूर पड़ता है लेकिन जहां पर 1 किलो प्याज खरीदते थे, आज वह एक चौथाई ही खरीद रहे हैं.

आसमान छू रहे है प्याज के दाम,देखें वीडियो

भाव पूछ कर ही चले जाते है

महंगाई से आम आदमी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. दुकानदारों ने कहा कि एक महीना पहले प्याज का भाव ₹20 किलो था, लेकिन अचानक प्याज का भाव ₹60 किलो हो गया है. जिससे ग्राहक केवल भाव पूछ कर ही चले जाते है.

ये भी पढ़े- फरीदाबाद: डबुआ सब्जी मंडी मे विक्रेताओं ने अफसरों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details