हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: बिहार के 70 मजदूरों को ले जा रही बस स्कूटी को टक्कर मारने के बाद पलटी, एक महिला की मौत

रोहतक में मजदूरों को ले जा रही बस एक स्कूटी को टक्कर मारने के बाद पलट गई. इस सड़क दुर्घटना में दर्जन भर मजदूर जहां घायल हो गए. वहीं स्कूटी पर सवार एक महिला की मौके पर मौत हो गई.

one woman died in road accident in rohtak
रोहतक बस हादसा महिला मौत

By

Published : Apr 5, 2021, 12:25 PM IST

रोहतक: रोहतक हाइवे बाईपास गांव पहरावर के नजदीक बिहार से सिरसा की तरफ 70 श्रमिकों को लेकर जा रही टूरिस्ट बस आगे चल रही स्कूटी को टक्कर मार डिवाइडर क्रॉस कर दूसरे साइड में पलट गई. घटना में स्कूटी सवार महिला के दो बच्चों सहित दर्जनभर मजदूर घायल हो गए.

ये भी पढ़ें:हिट एंड रन: कैंटर ने बाइक को मारी टक्कर, दो दोस्तों की मौके पर मौत

ग्रामीणों की मदद से शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस ने सभी घायलों को पीजीआई में भर्ती करा दिया. जबकि स्कूटी सवार 26 वर्षीय आसन गांव की प्रोमिला कि रास्ते में ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटी हुई बस को उठवा का रास्ता खुलवा दिया.

बिहार से मजदूर पंजाब जा रहे थे

दरअसल गेहूं की कटाई का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में मजदूरों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना शुरू हो गया. रेल बंद होने के कारण उत्तर प्रदेश और बिहार से गेहूं कटाई के लिए हरियाणा और पंजाब आने वाले मजदूर अलग-अलग वाहनों में सवार होकर पहुंच रहे हैं.

इसी कड़ी में बिहार के कई जिलों से लगभग 70 मजदूर टूरिस्ट बस में सवार होकर सिरसा होते हुए पंजाब की तरफ जा रहे थे कि बस रोहतक के पास अनियंत्रित होकर स्कूटी को टक्कर मार डिवाइडर क्रॉस करते हुए रॉन्ग साइड में पलट गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा काफी भयानक था. गनीमत रही कि बस की चपेट में कोई अन्य वाहन नहीं आया.

ये भी पढ़ें:करनाल: सड़क हादसे में बाइक सवार तीन भाईयों की मौत

घटना में महिला की मौत, दोनों बच्चे घायल

बताया गया कि, 26 वर्षीय गांव आसन की प्रमिला अपने दो मासूमों सहित स्कूटी पर सवार होकर गांव रिटोली में अपने चचेरे भाई की शादी में शरीक होने जा रही थी. जिसकी बस की चपेट में आने से रास्ते में ही मौत हो गई. उसके दोनों मासूमों का इलाज रोहतक पंडित बीडी शर्मा पीजीआइएमएस में चल रहा है. घटना के बाद घटनास्थल से बस चालक फरार हो गया, जिसकी पुलिस को तलाश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details