रोहतक: जिले के शेखपुर तितरी गांव के नजदीक मंगलवार को एक तेज रफ्तार बुलेरो ने स्कूटी को टक्कर (road accident in rohtak) मार दी. जिससे स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई. इस हादसे के बाद चालक बुलेरो लेकर फरार हो गया. वहीं महम पुलिस स्टेशन ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार रोहतक के शेखपुर तितरी गांव निवासी दीपक अपने चचेरे भाई नरेश के साथ स्कूटी पर महम जा रहा था.
स्कूटी को नरेश चला रहा था. गांव से थोड़ा आगे निकलते ही वे रास्ते में शोच के लिए रुक गए. दीपक शोच के लिए खेत में चला गया जबकि नरेश स्कूटी पर बैठा रहा. इसी दौरान राजस्थान नंबर की तेज रफ्तार बुलेरो कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी. जिससे नरेश सड़क पर गिर पड़ा और उसे गंभीर चोट आई. जबकि चालक बुलेरो लेकर फरार हो गया. इसके बाद दीपक राहगीरों की मदद से नरेश को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल महम लेकर पहुंचा, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.