रोहतक: पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार आने पर सभी युवाओं को नौकरी मिलेगी, चाहे इसके लिए उन्हें फांसी ही क्यों ना हो जाए. पिछली सरकारों ने जन विरोधी फैसले लिए हैं, जिनसे आम जन परेशान हैं, जिसका हिसाब जनता विधानसभा चुनाव में लेगी.
रोहतक: युवाओं को देंगे रोजगार, चाहे फांसी ही क्यों ना हो जाए- ओपी चौटाला - BJP
रोहतक में पार्टी कार्यलय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ओपी चौटाला ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार आने पर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, चाहे इसके लिए जो हो जाए.
इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता जमीन से जुड़े हैं और उन्हें हार से निराश और हताश होने की जरूरत नहीं है. अब समय आ गया है जब संगठन को नए सिरे मजबूत करने की जरूरत है. हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने कहा कि वे विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं के बीच जाएंगे. उसके बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेंगे.
वहीं ओपी चौटाला ने बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले की सरकारों को जनता ने नकार दिया है. प्रदेशवासी ताऊ देवीलाल की नीतियों पर विश्वास करते हैं. इसलिए आने वाले समय में इनेलो की सरकार बनेगी. वहीं उन्होंने ये भी कहा की जो लोग पार्टी छोड़कर गए हैं. ऐसे विश्वासघात लोगों को हम दोबारा नहीं पार्टी में आने का मौका नहीं देंगे.