रोहतक: रोहतक में बुजुर्ग महिला ने अपने परिचित पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. महिला न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी रोहतक की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि विधवा महिला ने जब इस बात का विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. महिला ने आरोप लगाया कि उसके मकान से सामान, एक लाख रुपए नकद और करीब 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात भी चुरा लिए गए. आईएमटी पुलिस स्टेशन में मंगलवार को इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है.
न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी रोहतक की बुजुर्ग महिला जगवती देवी का कहना है कि उसके पति की मौत हो गई है. उसके 2 बेटे थे. बड़े बेटे अमित दूहन की करीब 10 साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि छोटे बेटे सुमित दूहन की भी बीमारी की वजह से 15 फरवरी 2023 को मौत हो गई थी. जिसकी तेरहवीं 23 फरवरी को थी. तेरहवीं के बाद जगवती देवी 24 फरवरी को अपने मायके खरखौदा चली गई. उसके मकान पर मिस्त्री काम कर रहे थे.
इस वजह से देखरेख के लिए उसने अपने परिचित संदीप उर्फ जुगनू को जिम्मेदारी सौंपी थी. 9 मार्च को जब यह विधवा महिला लौटी तो देखा कि मकान पर ताला लगा हुआ है. इस बारे में संदीप उर्फ जुगनू के मोबाइल नंबर पर कॉल की तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और कहा कि अब इस मकान से उसका कोई वास्ता नहीं है. साथ ही धमकी दी कि दोबारा फोन पर कॉल की तो जान से मार देगा. परेशान होकर जगवती देवी वापस खरखौदा चली गई.