हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला के मकान पर कब्जा कर दी जान से मारने की धमकी, नकदी के साथ उड़ाए गहने

रोहतक में बुजुर्ग महिला के मकान पर कब्जा करने का आरोप उसके परिचित पर लगा है. महिला का कहना है कि उसके मकान पर कब्जा करने के साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी गई. महिला ने अपने परिचित पर आरोप लगाया कि एक लाख रुपए नकद के साथ ही उसके गहने चोरी कर लिए गए.

old woman house Captured in Rohtak
old woman house Captured in Rohtak

By

Published : Mar 28, 2023, 3:50 PM IST

रोहतक: रोहतक में बुजुर्ग महिला ने अपने परिचित पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. महिला न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी रोहतक की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि विधवा महिला ने जब इस बात का विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. महिला ने आरोप लगाया कि उसके मकान से सामान, एक लाख रुपए नकद और करीब 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात भी चुरा लिए गए. आईएमटी पुलिस स्टेशन में मंगलवार को इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है.

न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी रोहतक की बुजुर्ग महिला जगवती देवी का कहना है कि उसके पति की मौत हो गई है. उसके 2 बेटे थे. बड़े बेटे अमित दूहन की करीब 10 साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि छोटे बेटे सुमित दूहन की भी बीमारी की वजह से 15 फरवरी 2023 को मौत हो गई थी. जिसकी तेरहवीं 23 फरवरी को थी. तेरहवीं के बाद जगवती देवी 24 फरवरी को अपने मायके खरखौदा चली गई. उसके मकान पर मिस्त्री काम कर रहे थे.

इस वजह से देखरेख के लिए उसने अपने परिचित संदीप उर्फ जुगनू को जिम्मेदारी सौंपी थी. 9 मार्च को जब यह विधवा महिला लौटी तो देखा कि मकान पर ताला लगा हुआ है. इस बारे में संदीप उर्फ जुगनू के मोबाइल नंबर पर कॉल की तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और कहा कि अब इस मकान से उसका कोई वास्ता नहीं है. साथ ही धमकी दी कि दोबारा फोन पर कॉल की तो जान से मार देगा. परेशान होकर जगवती देवी वापस खरखौदा चली गई.

13 मार्च को फिर लौटी तो भी मकान पर ताला लगा हुआ था. दोबारा से जुगनू के पास कॉल की तो उसने कॉल अटैंड नहीं की. इसके बाद विधवा बुजुर्ग महिला ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो अंदर सोफा सेट, 3 बेड, डायनिंग टेबल, अलमारी में रखे हुए मकान के कागजात, एक लाख रुपए नकद और करीब 10 लाख रुपए की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हुए मिले.

यह भी पढ़ें-ईमानदारी के लिए सम्मानित महिला पुलिस एसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने पकड़ा

इसके बाद हरियाणा पुलिस के डायल 112 पर कॉल कर सूचित किया. पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम के सदस्य ने संदीप उर्फ जुगनू के पास कॉल की तो उसने कहा कि वह फिलहाल दिल्ली में है और बाद में बात करेगा. जगवती देवी ने आईएमटी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दे दी. एसएचओ हवा कौर ने बताया कि पुलिस टीम ने जांच के बाद अब इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 406, 448, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details