हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में बुजुर्ग किसान की तेजधार हथियार से हत्या, भैंस के तबेले में मिला शव - ईटीवी भारत हरियाणा न्यूज

रोहतक के घरोठी गांव में शुक्रवार देर रात एक बुजुर्ग किसान की हत्या (Old Man murdered in Rohtak) कर दी गई. शनिवार सुबह बुजुर्ग के घरवालों ने देखा तब वारदात का पता चला. शव देखकर लगता है कि किसी तेजधार हथियार से उसकी हत्या की गई है.

Old Man murdered in Rohtak
रोहतक में बुजुर्ग की हत्या

By

Published : Mar 11, 2023, 12:19 PM IST

रोहतक: जिले के घरोठी गांव में एक बजुर्ग किसान की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई. शनिवार सुबह जब घरवाले उठकर सुबह उसके पास पहुंचे तब बजुर्ग का शव मिला. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और लाखनमाजरा पुलिस स्टेशन रोहतक की टीम जांच में जुटी हुई है. पुलिस टीम को एक सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध युवक नजर आया है. फिलहाल अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

जानकारी के मुताबिक रोहतक के घरोठी गांव निवासी सुरजीत खेती बाड़ी करता था. शुक्रवार रात को वह खाना खाकर भैंस के तबेले में सोया हुआ था. शनिवार सुबह सुरजीत की पत्नी आई तो वो मृत मिला. बुजुर्ग का शव मिलने के बाद पुलिस को सूचित किया गया. घटना की खबर पाते ही लाखनमाजरा पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें-रोहतक में निजी कंपनी के सुपरवाइजर की चाकू मारकर हत्या, ड्यूटी के बाद बाइक से जा रहा था घर

एसएफएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. मृतक के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने मृतक के परिजनो के बयान दर्ज कर लिये हैं. मृतक के बेटे ने गांव में किसी से भी दुश्मनी होने से साफ तौर पर इनकार किया है. हालांकि पुलिस टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है. जिस प्रकार से वारदात को अंजाम दिया गया है, उस आधार पर पुलिस मानकर चल रही है कि कोई नजदीकी भी हत्यारा हो सकता है.

पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की है. बताया जा रहा है कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक हाथ में लोहे की रॉड लिए हुए दिखाई दे रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम इस संदिग्ध की पहचान करने में जुटी हुई है. लाखनमाजरा पुलिस स्टेशन के एसएचओ रणबीर सिंह का कहना है कि आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस रोहतक भिजवा दिया है.

ये भी पढ़ें-रोहतक के शिमली गांव में नाले में मिला व्यक्ति का शव, कपड़े से बांधकर फेंका गया था

ABOUT THE AUTHOR

...view details