हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों के खेतों में मिली जलभराव की समस्या तो अधिकारी होंगे सस्पेंड, कृषि मंत्री की चेतावनी

खेतों में जलभराव की समस्या से किसान लंबे समय से परेशान हैं. जलभराव की समस्या को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कृषि विभाग के अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है. जेपी दलाल की चेतावनी के मुताबिक अगर किसानों के खेतों में जलभराव के कारण पानी दिखाई दिया तो अधिकारियों को संस्पेंड किया जाएगा.

water logging problem in rohtak
किसानों के खेतों में मिली जलभराव की समस्या तो अधिकारी होंगे सस्पेंड, कृषि मंत्री की चेतावनी

By

Published : Dec 4, 2022, 9:18 AM IST

रोहतक:हरियाणा के कृषि एवं कल्याण मंत्री जेपी दलाल शनिवार को जिला के बहुअकबरपुर, मोखरा, खरकड़ा, महम, निंदाना तथा भैणी महाराजपुर गांवों में खेतों में जलभराव की समस्या (waterlogging in fields) का जायजा लेने के लिए पहुंचे. उन्होंने सिंचाई विभाग के मुख्या अभियंता बिजेंद्र सिंह नारा को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे एक सप्ताह में खेतों से जल निकासी का कार्य पूरा करवाएं. एक सप्ताह बाद अधिकारी जल निकासी का कार्य पूर्ण करवाने का प्रमाण पत्र भी दें. यदि जल निकासी का कार्य अधूरा पाया गया तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएंगी.


दलाल ने मौके पर उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गैर बीमित फसलों को हुए नुकसान की राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर रिपोर्ट तैयार करवाये. बीमित फसलों के हुए नुकसान की रिपोर्ट बीमा कंपनी द्वारा तैयार की जाये ताकि प्रभावित किसानों को फसलों का मुआवजा शीघ्र वितरित किया जा सके. कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा जल भराव की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए भी कार्य किया जा रहा है ताकि भविष्य में जलभराव से किसानों की फसलों को नुकसान न हो. उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह में उनके खेतों से पानी की निकासी सुनिश्चित की जाएगी तथा हर खेत में गेंहू की बिजाई करवाई जाएगी.

मैं किसान के तौर पर स्वयं जल निकासी का निरीक्षण करने पहुंचा हूं-कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि वे एक किसान के तौर पर स्वयं किसानों के खेतों से जल निकासी का निरीक्षण करने पहुंचे हैं. सरकार द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक किसान के प्रत्येक खेत से जल निकासी का कार्य शीघ्र निपटाया जाये ताकि किसान गेंहू की फसल की बिजाई कर सके. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से विचार-विमर्श करके जल भराव का स्थाई समाधान भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details