रोहतक: दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में भी शराब के ठेके खोल दिए गए हैं लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि दिल्ली में लंबी लंबी लाइन लग गई, लेकिन रोहतक में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला
पीने वाले दाम नहीं देखते !
कोरोना सेस के साथ प्रदेश में शराब के दामों में बढ़ोतरी की गई है. पिछले दिनों देश के अलग भागों से जिस तरह से शराब के शौकिनों की ठेकों के बाहर भीड़ जुटी इससे ये साफ हो गया कि पीने वालों को दाम बढ़ने से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. ऐसे में सवाल है कि हरियाणा में आखिर ठेकों तक पीने वाले ज्यादा संख्या में क्यों नहीं पहुंच रहे.
ठेकों पर क्यों नहीं है भीड़ ?
दुकानदारों का कहना है कि लॉक डाउन के बीच भले ही ठेके बंद कर दिए गए, लेकिन लोगों तक शराब की डिलीवरी होती रही. अवैध रुप से शराब बेची जाती रही और पीने वालों को कोई खास दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा. इसलिए, अब ठेके खुल जाने के बाद भी शराब लेने के लिए मारा-मारी नहीं हो रही.