रोहतक: हरियाणा शिक्षा नियमावली के नियम 134 ए के तहत निजी स्कूल संचालक किसी भी बच्चे का दाखिला नहीं कर रहे हैं. जिसको लेकर छात्र और अभिभावक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं सरकार और प्रशासनिक अमले के आश्वासन के बाद अभिभावक शांत बैठे थे. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी इस संबंध में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने पर अभिभावकों के चेहरे पर परेशानी झलकने लगी गई है. जिसके चलते मंगलवार को अभिभावकों ने रोहतक लघु सचिवालय में आकर एसडीएम राकेश कुमार सैनी से गुहार लगाई (parents met SDM in Rohtak) है.
अभिभावकों से मुलाकात के बाद एसडीएम ने इस संबंध में स्कूल प्रबंधकों की बैठक बुलाने की बात कही है. गौरतलब है कि नियम 134 ए के तहत निजी स्कूलों में दाखिले को लेकर अभिभावक पिछले कुछ समय से आंदोलन कर रहे हैं. निजी स्कूलों में 134 ए के तहत दाखिले के लिए 5 दिसंबर को परीक्षा हुई थी. लेकिन रोहतक के कई निजी स्कूल पात्र विद्यार्थियों को दाखिला देने से आनकानी कर रहे हैं. जिसके बाद अभिभावकों ने आंदोलन शुरू (rule 134A Protest Rohtak) किया. वहीं महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू व रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा भी अभिभावकों के समर्थन में आए.