हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतकः भतीजे ने चाचा को मारकर खेत में गाढ़ा - खेत में शव रोहतक

रोहतक में एक 52 साल के व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. आरोपियों ने हत्या के बाद मृतक के शव को गड्ढे को दबा दिया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक का भतीजा गिरफ्तार किया है.

nephew murdered uncle in rohtak
भतीजे ने चाचा को मारकर खेत में गाढ़ा

By

Published : Jul 29, 2020, 10:41 PM IST

रोहतक: जिले में महम कस्बे के वार्ड-5 के रहने वाले 52 साल के रामपाल सैना का भैणी भैरों गांव के पास खेतों में गड्ढे में दबा शव मिला. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भिजवा दिया. मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मृतक के भतीजे सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.

महम कस्बे का रहने वाला रामपाल 26 जुलाई से लापता था. जिसकी शिकायत उसके बेटे ने पुलिस में दर्ज कराई थी. बुधवार को रामपाल का शव भैरो भैणी गांव में एक गड्ढे में दबा हुआ मिला. परिजनों के शक के आधार पर भतीजे को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. जहां पूछताछ में उसने दो साथियों के साथ रामपाल की हत्या की बात स्वीकार की.

पुलिस ने भतीजे अमन के साथ उसके दो साथी राहुल और पंकज को भी गिरफ्तार किया है और उन्हें रिमांड पर लिया है. इस घटना पर डीएसपी विनोद कुमार का कहना है कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ बाद पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी.

ये भी पढे़ं:-कैथलः भाभी से अवैध संबंध बनाने के लिए छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details