रोहतक: जिले में महम कस्बे के वार्ड-5 के रहने वाले 52 साल के रामपाल सैना का भैणी भैरों गांव के पास खेतों में गड्ढे में दबा शव मिला. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भिजवा दिया. मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मृतक के भतीजे सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.
महम कस्बे का रहने वाला रामपाल 26 जुलाई से लापता था. जिसकी शिकायत उसके बेटे ने पुलिस में दर्ज कराई थी. बुधवार को रामपाल का शव भैरो भैणी गांव में एक गड्ढे में दबा हुआ मिला. परिजनों के शक के आधार पर भतीजे को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. जहां पूछताछ में उसने दो साथियों के साथ रामपाल की हत्या की बात स्वीकार की.