रोहतक: बाबरा मोहल्ला रोहतक में नेपाली युवती ने आत्महत्या की थी. इस घटना के एक महीने बाद रोहतक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है. ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन रोहतक में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. नेपाली युवती पर चोरी का आरोप लगा था. जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली थी. बताया जा रहा है कि मूल रूप से नेपाल के घोलागिरी के पर्वत गांव की रहने वाली विष्णु कुमारी बाबरा मोहल्ला रोहतक में रहती थी. वो घर का गुजारा करने के दूसरों के घरों में झाडू पोछा लगाने का काम करती थी.
करीब 2 महीने पहले वो बाबरा मोहल्ला रोहतक में किसी शख्स के घर सफाई के लिए गई थी. इस काम में उसकी बेटी भारती भी मदद के लिए साथ जाती थी. 22 फरवरी को जब दोनों काम करने के बाद घर लौटी, तो दोपहर बाद माने नाम के शख्स ने उन्हें दोबारा अपने घर बुलाया और उसकी बेटी भारती को डराना धमकाना शुरू कर दिया. माने ने भारती पर 2 हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाया, लेकिन भारती और विष्णु ने चोरी करने से इंकार कर दिया. दोनों ने कहा कि उन्होंने चोरी नहीं की है. लेकिन माने और भड़क गया और गाली गलौच पर उतर आया.