हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में नेपाली युवती की खुदकुशी का मामला: पुलिस ने एक महीने बाद किया आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज - बाबरा मोहल्ला रोहतक

रोहतक में नेपाली युवती ने आत्महत्या कर ली थी. एक महीने बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. जानें पूरा मामला

nepali girl suicide case in rohtak
nepali girl suicide case in rohtak

By

Published : Mar 24, 2023, 7:37 PM IST

रोहतक: बाबरा मोहल्ला रोहतक में नेपाली युवती ने आत्महत्या की थी. इस घटना के एक महीने बाद रोहतक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है. ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन रोहतक में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. नेपाली युवती पर चोरी का आरोप लगा था. जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली थी. बताया जा रहा है कि मूल रूप से नेपाल के घोलागिरी के पर्वत गांव की रहने वाली विष्णु कुमारी बाबरा मोहल्ला रोहतक में रहती थी. वो घर का गुजारा करने के दूसरों के घरों में झाडू पोछा लगाने का काम करती थी.

करीब 2 महीने पहले वो बाबरा मोहल्ला रोहतक में किसी शख्स के घर सफाई के लिए गई थी. इस काम में उसकी बेटी भारती भी मदद के लिए साथ जाती थी. 22 फरवरी को जब दोनों काम करने के बाद घर लौटी, तो दोपहर बाद माने नाम के शख्स ने उन्हें दोबारा अपने घर बुलाया और उसकी बेटी भारती को डराना धमकाना शुरू कर दिया. माने ने भारती पर 2 हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाया, लेकिन भारती और विष्णु ने चोरी करने से इंकार कर दिया. दोनों ने कहा कि उन्होंने चोरी नहीं की है. लेकिन माने और भड़क गया और गाली गलौच पर उतर आया.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 6 युवतियों समेत 12 आरोपी गिरफ्तार

माने ने कहा कि शाम तक 2 हजार रुपये नहीं दिए, तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. भारती ने हाथ जोड़कर विनती की कि उसने कोई चोरी नहीं की है, लेकिन माने ने कोई सुनवाई नहीं की और धमकी दी कि 2 हजार रुपये वापस नहीं दिए तो लोगों के घरों में काम करने लायक नहीं छोड़ेगा. पूरे परिवार का जीना मुश्किल कर देगा. इसके बाद विष्णु कुमारी और बेटी भारती घर पर आ गए. कुछ ही देर बाद विष्णु ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और अपनी जीवनलीला खत्म कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया. इस घटना के एक महीने बाद ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन रोहतक में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details