रोहतक:हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने रोहतक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी के पन्ना प्रमुखों, मडंल स्तर, बूथ स्तर के कार्यकताओं की बैठक ली. विपुल गोयल ने कहा कि हमारे केंद्रीय नेतृत्व ने अब की बार 75 पार का नारा दिया है और लोगों की भावनाओं को देखते हुए यह आकंड़ा 75 से भी पार जाने वाला है.
विपुल गोयल का दुष्यंत पर कटाक्ष, 'अपने लोगों को लगाने की सजा बाप-दादा भोग रहे हैं जेल में' - etv bharat
रोहतक में हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हमारे केंद्रीय नेतृत्व ने अबकी बार 75 पार का नारा दिया है और हम इस आंकड़े को आसानी से पार कर लेंगे. इस दौरान उन्होंने दुष्यंत चौटाला पर कटाक्ष भी किया.
उद्योग मंत्री विपुल गोयल पहुंचे रोहतक
दुष्यंत चौटाला की हरियाणा में प्राइवेट कंपनियों द्वारा हरियाणा के युवाओं को नौकरी देने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए गोयल ने कहा कि भर्तियों में फर्जीवाड़ा करके योग्य लोगों की लिस्ट फाड़कर इनके बाप दादा जेल में सजा भोग रहे हैं. हम निष्पक्ष तरीके से हरियाणा में नौकरियां दे रहे हैं. कांग्रेस और इनेलो परिवार द्वारा संचालित दल हैं. हमारी पार्टी में ऐसा नहीं है यहां चाय बेचने वाला देश का प्रधान व कपड़े बेचने वाला प्रदेश का मुख्यमंत्री है.