रोहतकः आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान नवीन जयहिंद शराब की बोतलें लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे थे और कहा कि शराब की बोतलें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को गिफ्ट करेंगे.
सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
नवीन जयहिंद ने कहा कि गांव में शराब के ठेके खोलने को लेकर जिस तरह से मौजूदा प्रदेश सरकार अपने मेनिफेस्टो के खिलाफ जा रही है, उससे यह तय हो गया है कि इनको जनता से कोई लेना-देना नहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि जब जेजेपी और बीजेपी के मेनिफेस्टो में शराब के ठेके गांव में ना खोलने का वायदा किया था तो फिर अब 10% लोगों की सहमति की बात कहां से आ गई.
जनता को बरगलाने का आरोप
नवीन जयहिंद ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को पागल बनाने का प्रयास कर रही है. शराब के ठेकों को लेकर जेजेपी और बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में यह वादा किया था कि आबादी के अंदर शराब के ठेके नहीं खोले जाएंगे. लेकिन अब अपने वादे से पलट कर यह फैसला लिया गया है कि 10% लोग अगर आबादी में ठेका खुलने का विरोध सरकार को लिखकर भेजेंगे, तो ही आबादी में शराब का ठेका नहीं खोला जाएगा.
ये भी पढ़ेंः-गीता जयंती महोत्सव को लेकर सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस, इस बार 15 देश कार्यक्रम में हो रहे शामिल