रोहतकः आप आदमी पार्टी के 3 उम्मीदवारों की घोषणा में देरी होने को लेकर जयहिंद ने कहा कि रविवार को सभी उम्मीदवारो की घोषणा कर दी जाएगी.
BJP और कांग्रेस के बीच सौ प्रतिशत सेटिंग- जयहिंद - रोहतक
हरियाणा लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के अलावा अभी तक किसी भी राजनीतिक पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. इसी को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद का बयान सामने आया है.
नवीन जयहिंद
इस दौरान जब नवीन जयहिंद से उनके चुनाव लड़ने पर सवाल पुछा गया तो उन्होंने कहा कि जहां से पार्टी कहेगी वहां से चुनाव लडूंगा.
वहीं कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होने पर प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. जयहिंद ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए हमने सभी पार्टियों से एक होने को कहा था, लेकिन लगता है कांग्रेस की बीजेपी के साथ सेटिंग है.