रोहतक: दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल के अपने पिता पर लगाए गए यौन शोषण के आरोप पर उनके पूर्व पति नवीन जयहिंद की प्रतिक्रिया आई है. नवीन जयहिंद ने कहा कि मेरे साथ कभी भी इस बारे में चर्चा नहीं हुई. हां इतना जरूर बताया था कि उसके पिता मारपीट करते थे लेकिन यौन शोषण की बात कभी सामने नहीं आई. उन्होंने स्वाति मालीवाल के नारको व लाई डिटेक्टर टेस्ट की मांग भी की.
नवीन जयहिंद ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए वीडियो जारी कर कहा कि स्वाति ने जिस तरह के आरोप पिता पर लगाए हैं, वह काफी गंभीर हैं. उसके पिता एक्स सर्विसमैन थे और उनका देहांत हुए भी करीब 20 साल हो चुके हैं. अब यह तो वही बता सकती हैं कि सच्चाई क्या है, क्या नहीं है, लेकिन इसके लिए मेरे को ऐसा लगता है कि बाप बेटी का रिश्ता भी होता है. इसे देखते हुए लोगों के अंदर कोई भी गलत मैसेज ना जाए. उन्हें खुद ही अपना नारको टेस्ट और एक लाई डिटेक्टर टेस्ट करवा कर रिपोर्ट सार्वजनिक कर देनी चाहिए, ताकि इस बात की सच्चाई सामने आ सके.
नवीन जयहिंद ने कहा कि इस तरह की घटनाएं हुई हैं तो मुझे लगता है कि वे जरूर किसी ट्रॉमा में होंगी, जिस तरह के हालत को उन्होने झेला है. मुझे लगता है कि वे मेंटली परेशान भी होगी तो उनको कोई डॉक्टर की भी जरूरत है. नवीन जयहिंद ने तो मेंटल हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट तक की सलाह दे डाली. गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने 11 मार्च को एक कार्यक्रम में अपने पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि उनकी मां, मौसी, मौसा और नाना-नानी ने उन्हें इस मुसीबत से बाहर निकाला.