रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका हैं. बीजेपी ने 78 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने बड़ा आरोप लगाया है.
'बीजेपी ने किया पैसों का लेनदेन'
रोहतक पहुंचे नवीन जयहिंद ने कहा कि बीजेपी ने जिन 78 उम्मीदवारों का ऐलान किया है, उन सभी को टिकट लेनदेन कर दी गई है. जयहिंद ने कहा कि बीजेपी ने टिकट देने के लिए पैसों की लेनदेन की और इसी वजह से बीजेपी ने उम्मीदवारों का देरी से ऐलान किया.
सुनिए क्या बोले नवीन जयहिंद ? 'टिकट बांटने में बीजेपी के पसीने छूटे'
नवीन जयहिंद ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग 75 पार का नारा दे रहे थे, उन्हें टिकट बांटने में ही पसीने छूटने लगे. जयहिंद ने कहा कि इस बार हरियाणा में बीजेपी सरकार नहीं बना पाएगी.
ये भी पढ़ें: BJP ने जारी की 78 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट
हरियाणा बीजेपी की उम्मीदवार लिस्ट जारी
बता दें कि बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए 78 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इनमें दो मंत्रियों के टिकट काटे गए हैं. बीजेपी ने जिन 78 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है. उनमें तीन खिलाड़ियों को भी टिकट दिया गया है. इन खिलाड़ियों में बबीता फोगाट, संदीप सिंह और योगेश्वर दत्त शामिल हैं. इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे जबकि दो मंत्रियों विपुल गोयल और राव नरबीर सिंह के टिकट काट दिए गए हैं साथ ही इस 78 उम्मीदवारों के लिस्ट में 9 महिलाओं को भी बीजेपी ने टिकट दिया है.